हनुमान वाटिका में पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सिमडेगा के हनुमान वाटिका मंदिर में बच्चों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 15 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें तेजस्विनी कुमारी ने प्रथम, आंचल अग्रवाल ने द्वितीय और आयुष...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।
हनुमान वाटिका मंदिर में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 15 बच्चों ने भाग लिया। निर्णायकों के द्वारा लिए गए फैसले के आधार पर तेजस्विनी कुमारी को प्रथम, आंचल अग्रवाल को द्वितीय और आयुष अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मंदिर के मंगलवारी महाआरती समिति के अनुज बक्ख्शी के द्वारा बच्चों को उपहार भी दिया गया। समिति की रीता कुमारी और नेहा कुमारी ने बताया कि मंदिर में इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमान चालिसा का सस्वर पाठ का भी आयोजन किया गया है। जिसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता भी जल्द शुरु की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।