Villager Rescued from Bondage in Tamil Nadu A Case of Exploitation पुलिस के प्रयास से वापस गांव लौटा तमिलनाडू में फंसा चरण लोहरा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVillager Rescued from Bondage in Tamil Nadu A Case of Exploitation

पुलिस के प्रयास से वापस गांव लौटा तमिलनाडू में फंसा चरण लोहरा

जिले में पलायन का मामला फिर से सामने आया है। बड़ोमदा गांव की झिलानी देवी ने शिकायत की है कि उसके पति चरण लोहरा को तमिलनाडू में एक कंपनी ने बंधक बना लिया था और मजदूरी का भुगतान नहीं किया। पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 9 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस के प्रयास से वापस गांव लौटा तमिलनाडू में फंसा चरण लोहरा

बानो, प्रतिनिधि। जिले में पलायन का दंश अब भी जारी है। महानगरों में जिले के ग्रामीणों के शोषण की शिकायते प्राप्त होते रहती है। ताजा मामला प्रखंड के बड़ोमदा गांव से जुड़ा है। गांव निवासी झिलानी देवी ने थाना में आवेदन देकर तमिलनाडू की एक कंपनी पर अपने पति को बंधक बनाए जाने और मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की है। झिलनी देवी के अनुसार उनके पति चरण लोहरा दो माह पूर्व रोजगार के लिए तमिलनाडू के डिंडीगुल गांव गए थे। यहां उन्हें नगा लिमिटेड कंपनी में मजदूरी का काम मिला। झिलनी देवी ने बताया कि लगभग दो माह काम कराने के बाद कंपनी ने मजदूरी नहीं दी। मजदूरी मांगने पर उनके पति को बंधक बनाकर काम कराया जाने लगा। इधर झिलनी की शिकायत पर थाना प्रभारी विकास कुमार ने आरोपी कंपनी के लोगों से बातचीत की जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने चरण लोहरा को गांव भेज दिया। इधर चरण लोहरा के सकुशल वापसी पर झिलनी देवी ने बानो पुलिस, मुखिया एवं गांव के जोनसन नामक एक ग्रामीण के प्रति अभार व्यक्त किया है। इधर चरण लोहरा ने बताया कि पैसा नहीं होने के कारण वह तामिलनाडू में फंस गया था।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।