Coal India: Standardization Committee meeting to be postponed to 16 April कोल इंडिया : मानकीकरण समिति की 16 को होने वाली बैठक स्थगित, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Coal India: Standardization Committee meeting to be postponed to 16 April

कोल इंडिया : मानकीकरण समिति की 16 को होने वाली बैठक स्थगित

जेबीसीसीआई 10 की मानकीकरण समिति की 16 अप्रैल को सिंगरौली में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (मेनपावर एवं औद्योगिक संबंध) अजय कुमार चौधरी ने बैठक स्थगित किए जाने से संबंधी...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, धनबादMon, 12 April 2021 10:23 AM
share Share
Follow Us on
कोल इंडिया : मानकीकरण समिति की 16 को होने वाली बैठक स्थगित

जेबीसीसीआई 10 की मानकीकरण समिति की 16 अप्रैल को सिंगरौली में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (मेनपावर एवं औद्योगिक संबंध) अजय कुमार चौधरी ने बैठक स्थगित किए जाने से संबंधी चिट्ठी जारी की है। लिखा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सिंगरौली जिला प्रशासन की ओर से तय गाइडलाइन को देखते हुए बैठक स्थगित की जाती है।

मालूम हो उक्त बैठक में कोयला वेतन समझौता 10 के कई लंबित मुद्दों सहित कोयला वेतन समझौता 11 के लिए जेबीसीसीआई के गठन पर बात होनी थी। कोयला कर्मियों के मौजूदा वेतन समझौता की अवधि 30 जून 2021 को समाप्त हो रही है। वेतन समझौता 11के लिए जेबीसीसीआई का गठन वर्तमान में कोल सेक्टर का अहम मुद्दा है। अब दोबारा मानकीकरण समिति की बैठक कोरोना के मामले कम होने के बाद ही संभव है। जारी पत्र में बैठक की अगली तिथि के बारे में कोई जिक्र नहीं है।