ओपन पोर्स से छुटकारे के लिए रोजाना लगाएं घरेलू फेस पैक, यहां सीखिए बनाने के 3 तरीके
- महिलाओं की स्किन सॉफ्ट और सेंसेटिव होती है, ऐसे में ओपन पोर्स की समस्या खासतौर से उन्हें परेशान करती है। इससे दिक्कत से निपटने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल करें। यहां देखिए ओपन पोर्स के लिए घर पर कैसे बनाएं फेस पैक।

कई बार चेहरे के पोर्स बड़े हो जाते हैं, जो दिखने में भद्दे लगते हैं और इनकी वजह से स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। ओपन पोर्स में अक्सर तेल और गंदगी जमा होने लगती है, जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं। इस समस्या से बचने के लिए ओपन पोर्स से निपटना जरूरी है। अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हैं तो इनसे निपटने के लिए यहां बताए गए घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करें।
1) ग्रीन टी से बनाएं फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी पाउडर
2-3 बड़े चम्मच पानी
1 अंडे का सफेद भाग
2 चम्मच आटा
कैसे बनाएं फेस पैक
ग्रीन टी पाउडर में पानी मिलाएं और कुछ देर के लिए इस मिक्स को रखा रहने दें। फिर अंडे के सफेद भाग को आटे के साथ मिलाएं और इसे ग्रीन टी के मिक्स में मिलाएं। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। इस पैक को 15 मिनट तक सूखने दें और फिर धो लें। इस पैक को हफ्ते में एक या दो बार लगाएं।
2) अंडे का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
1 अंडे का सफेद भाग
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच खीरे का रस
कैसे बनाएं फेस पैक
अंडे के सफेद भाग में मुल्तानी मिट्टी और खीरे का रस मिलाएं और अच्छी तरह फेंटें। अब फेस पैक ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सबसे पहले गुनगुने पानी से धो लें और फिर अपने चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मारें।
3) ओट्स फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
2-3 बड़े चम्मच ओट्स
1 चम्मच नींबू का रस
1/2 चम्मच शहद
गुलाब जल
कैसे बनाएं फेस पैक
ओट्स का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें। फिर नींबू का रस, शहद और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें। अब उंगलियों को गीला करें और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में पैक को साफ करें। अब साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।