पैरों में दिख रहा कालापन और गंदगी को इन आसान तरीकों से करें साफ easy step by step pedicure at home tips to get rid of tanning blackness on feet, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीeasy step by step pedicure at home tips to get rid of tanning blackness on feet

पैरों में दिख रहा कालापन और गंदगी को इन आसान तरीकों से करें साफ

Detan pedicure at home: पैरों में कालापन और टैनिंग हो गई है तो उसे हटाने के लिए घर में ही पेडिक्योर करने और साथ ही डेड स्किन हटाने का ये सबसे आसान तरीका जान लें। गर्मियों में पैर दिखेंगे खूबसूरत।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
पैरों में दिख रहा कालापन और गंदगी को इन आसान तरीकों से करें साफ

चेहरे के साथ ही हाथ-पैरों की सफाई भी जरूरी होती है। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं तो मोजे-जूते अंदर रख दिए होंगे। लेकिन पैरों को अगर साफ और टैन फ्री नहीं किया तो सुंदर फुटवियर भी भद्दे नजर आने लगेंगे। अगर आपके पैरों में भी कालापान दिख रहा है तो इन्हें दूर करने के लिए घर के सस्ते सामानों से सफाई करना सीख लें।

घर में पैरों का कालापन दूर करने के लिए पेडिक्योर

पैरों में कालापन और गंदगी दिख रही है तो इसे साफ करने के लिए बस कुछ चीजों की जरूरत होती है। जिनकी मदद से स्टेप बाई स्टेप पैरों को चमका सकते हैं। बस फॉलो करें ये आसान से स्टेप।

-सबसे पहले किसी बाल्टी में गुनगुना पानी भर लें। फिर उसमे एक चम्मच नमक और एक नींबू का रस डाल दें।

-साथ ही एक चम्मच शैंपू या बॉडी वॉश डालकर घोल लें।

-अब इस पानी में पैर को पंद्रह मिनट तक डुबोकर रखें और फिर अच्छी तरह से पोंछ लें।

-फिर पैरों में एलोवेरा जेल लगाएं। दो मिनट मसाज करें।

-रेजर लें और पैरों पर हल्के हाथों से चलाएं। इससे डेड स्किन पूरी तरह से निकल जाती है।

-मुल्तानी मिट्टी को पानी में घोलकर पैक बना लें और पैरों में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।

-जब ये सूख जाए तो गीले कपड़े से पोछ कर साफ कर दें।

-पूरा पैर फिर से चमकने लगेगा और सारी टैनिंग साफ हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।