नेल्स एक्सटेंशन करवाया है तो भूलकर भी ना करें ये 5 काम, नाखून हो जाएंगे हमेशा के लिए डैमेज never do these 5 things after nail extension can damage your nail health badly, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीnever do these 5 things after nail extension can damage your nail health badly

नेल्स एक्सटेंशन करवाया है तो भूलकर भी ना करें ये 5 काम, नाखून हो जाएंगे हमेशा के लिए डैमेज

Not to do 5 things after nails extension: नेल्स एक्सटेंशन करवाया है तो कुछ बातों की सावधानी रखना बहुत जरूरी है। काफी सारी लड़कियां नेल्स एक्सटेंशन का कुछ दिन तो ख्याल रखती हैं फिर लापरवाही करने लगती हैं। जिसकी वजह से नाखून डैमेज हो जाते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
नेल्स एक्सटेंशन करवाया है तो भूलकर भी ना करें ये 5 काम, नाखून हो जाएंगे हमेशा के लिए डैमेज

लड़कियों के फैशन एंडलेस होते हैं। इन दिनों गली-मोहल्ले में नेल्स एक्सटेंशन करने वाले स्टूडियो मिल जाएंगे। जहां पर नाखूनों के ऊपर केमिकल की मदद से फॉल्स नाखून बनाकर उंगलियों पर चिपकाया जाता है। जो आपके हाथों की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन इन नेल्स एक्सटेंशन की वजह से काफी सारी लड़कियों को अपने नाखून तक गंवाने पड़ रहे क्योंकि इससे नाखूनों में इंफेक्शन फैल जा रहा। वहीं कई बार महंगे एक्सटेंशन कराने के कुछ ही दिन बाद नाखून डैमेज हो जाते हैं। जिसकी वजह से पैसे बर्बाद चले जाते हैं। अगर आप अपने नेल्स एक्सटेंशन करवा रही हैं तो इन 5 कामों को भूलकर भी ना करें।

बर्तन धोना और सफाई करना

अगर नेल्स एक्सटेंशन के बाद आपको कभी बर्तन धोना पड़ जाए या क्लीनिंग करना पड़े। जिसमे हार्श केमिकल वाले साबुन और सोप का इस्तेमाल होता है, तो हाथों में ग्लव्स पहन लें। नहीं तो ये केमिकल आपके नाखूनों को डैमेज कर सकते हैं।

नेल्स को टूल की तरह ना करे इस्तेमाल

सबसे बड़ा कॉमन सेंस कि जो नाखून दिख रहे हैं वो फॉल्स हैं और उन्हें काम में लाना। किसी चीज का ढक्कन खोलना हो या फिर उबले आलू के छिलके निकालने हो तो नेल्स एक्सटेंशन का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें।

सामान उठाने के लिए

नेल्स एक्सटेंशन करवा रखा है तो किसी सामान के जमीन पर गिर जाने या कई बार किसी पतली, महीन सी चीज को उठाने के लिए ना करें। ऐसा करने से आपके नेचुरल नाखून डैमेज हो सकते हैं।

मेनिक्योर ना करवाएं

नेल्स एक्सटेंशन हाथों में करवा रखा है तो भूलकर भी मेनिक्योर ना करवाएं। ऐसा करने से नाखूनों में इंफेक्शन फैल जाने का खतरा रहता है और नाखून भी हमेशा के लिए डैमेज हो जाते हैं।

मेंटेनेंस ना करवाना

काफी सारी लड़कियां नेल्स एक्सेंटशन करवाने के बाद उनकी मेटेंनेस पर खर्च नहीं करती है। जिसकी वजह से नेल्स डैमेज हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।