सूट के साथ बनवा लें गले और बाजू के ये 7 फैंसी पैटर्न, डिजाइनर लुक की मोहल्ले भर में होगी कॉपी 7 latest stylish fancy neckline and sleeves designs for suits Trending stitching ideas, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन7 latest stylish fancy neckline and sleeves designs for suits Trending stitching ideas

सूट के साथ बनवा लें गले और बाजू के ये 7 फैंसी पैटर्न, डिजाइनर लुक की मोहल्ले भर में होगी कॉपी

अगर आप भी नए सूट सिलवाने जा रही हैं और वही बोरिंग सिंपल डिजाइन पहनकर बोर हो गई हैं, तो ये फैंसी पैटर्न आपके बड़े काम आ सकते हैं। यहां दिए गए नेकलाइन और स्लीव्स के डिजाइन आपके सिंपल से सूट में चार चांद लगा देंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
सूट के साथ बनवा लें गले और बाजू के ये 7 फैंसी पैटर्न, डिजाइनर लुक की मोहल्ले भर में होगी कॉपी

ज्यादातर इंडियन लेडीज सूट पहनना प्रिफर करती हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं और देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इसलिए डेली वियर में तो खासतौर से ज्यादातर महिलाएं अपने लिए कॉटन के सूट ही स्टिच कराती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में नए सूट शामिल करने की सोच रही हैं, तो फिर क्यों ना उनके लुक के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट किया जाए। यहां हम आपके लिए लेटेस्ट ट्रेंडी नेकलाइन और स्लीव्स के डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपके सिंपल से सूट को भी एकदम स्टाइलिश बना देंगे।

स्लीव्स और नेकलाइन पर कराएं नेट का वर्क

सूट

अपने सूट को डिजाइनर लुक देने के लिए आप मैचिंग नेट का फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह से स्लीव्स और नेकलाइन के लिए नेट का यूज किया जा सकता है। बैलून स्लीव्स आजकल वैसे भी काफी ट्रेंड में हैं। ऊपर से नेट का वर्क करा कर आप उन्हें और भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

शिफॉन से बनवाएं स्टाइलिश स्लीव्स

सूट

मैचिंग शिफॉन के फैब्रिक से आप इस तरह की फैंसी स्लीव्स डिजाइन करा सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगेंगी। खासतौर से अगर आपका सूट एकदम सिंपल है, तो ये स्टेटमेंट स्लीव्स आपके ओवरऑल सूट में जान डाल देंगी।

लेस लगवाकर डालें लुक में जान

सूट

लेस लगाकर आप अपने सूट का पूरा लुक ही बदल सकती हैं। इस तरह विंटेज चौड़े बॉर्डर वाली लेस आप अपनी नेकलाइन पर अटैच करा सकती हैं। वहीं स्लीव्स के बॉर्डर पर भी सेम लेस अटैच करा सकती हैं। इस तरह आप अपने डेली वियर कुर्ते को और स्टाइलिश बना सकती हैं।

ट्रेंड में है ब्रॉड नेकलाइन

सूट

डेली वियर के लिए सूट स्टिच करा रही हैं और सिंपल डिजाइन रखना चाहती हैं तो ये ट्रेडिंग ब्रॉड नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। इसका शेप काफी अच्छा आता है और देखने में ये बेहद स्टाइलिश लगती है। सूट को और फैंसी लुक देने के लिए आप नेकलाइन के बॉर्डर पर पतली लेस भी अटैच करा सकती हैं।

बैलून स्लीव्स के साथ बनवाएं अंगरखा नेकलाइन

सूट

कॉटन के सिंपल सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बैलून स्लीव्स और अंगरखा नेकलाइन डिजाइन करा सकती हैं। सूट को और हेवी लुक देने के लिए मैचिंग गोटा पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं।

वी शेप नेकलाइन

सूट

वी शेप नेकलाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। रेडीमेड कुर्तों में भी आजकल यही नेकलाइन बन कर आ रही है। ऐसे में अगर आप भी समर्स के लिए कॉटन का कुर्ता स्टिच करा रही हैं, तो ये नेकलाइन चूज कर सकती हैं। इसमें कॉन्ट्रास्ट शेड का कपड़ा लगवाकर लुक को और एन्हांस किया जा सकता है।

ढीली स्लीव्स देंगी मॉडर्न लुक

सूट

ढीले फिट वाले सूट भी गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में आप भी एक ढीले फिट वाला कॉटन का कुर्ता स्टिच करा सकती हैं। इसकी स्लीव्स भी फुल लैंग्थ की होती हैं, लेकिन ढीले फिट की वजह से काफी कंफर्टेबल होती हैं। आप सूट को और फैंसी लुक देने के लिए लेस का वर्क भी करा सकती हैं।

(All Images Credit: Pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।