कम बीज वाली कच्ची लौकी खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप्स kitchen tips to buy fresh bottle Gourd with less seeds lauki kharidne ke asaan tips, खाना - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाkitchen tips to buy fresh bottle Gourd with less seeds lauki kharidne ke asaan tips

कम बीज वाली कच्ची लौकी खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Tips To Buy Bottle Gourd: अगर आपको अच्छी कम बीज वाली कच्ची लौकी की पहचान नहीं है तो ये किचन टिप्स आपकी मुश्किल को कम करने वाले हैं। आइए जानते हैं बाजार से अच्छी फ्रेश लौकी खरीदने के लिए किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
कम बीज वाली कच्ची लौकी खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप्स

लौकी की सब्जी हो या कोफ्ते, दोनों ही खाने में स्वाद लगते हैं। लौकी अगर अच्छी तरह बनाई जाए तो ना सिर्फ खाने में टेस्टी होती है बल्कि सेहत को भी कई अनगिनत फायदे देती है। हालांकि कई बार लोग अच्छी लौकी की पहचान ना होने की वजह से बाजार से बीज वाली लौकी खरीदकर घर ले आते हैं। ऐसी बीज वाली लौकी ना सिर्फ स्वाद बल्कि पैसे और मूड, तीनों चीजें खराब कर देती है। अगर आपको भी अच्छी कम बीज वाली कच्ची लौकी की पहचान नहीं है तो ये किचन टिप्स आपकी मुश्किल को कम करने वाले हैं। आइए जानते हैं बाजार से अच्छी फ्रेश लौकी खरीदने के लिए किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

कम बीज वाली लौकी को खरीदने के टिप्स

आकार पर दें ध्यान

बाजार से हमेशा छोटी से मीडियम साइज वाली ही लौकी खरीदें। बड़ी लौकी में बीज ज्यादा होने के साथ गूदा भी सख्त होता है।

वजन की जांच करें

लौकी खरीदते समय उसे उठाकर उसका वजन चेक करें। हल्की और रसदार लौकी में कम बीज होते हैं। भारी लौकी में बीज ज्यादा हो सकते हैं।

छिलके की जांच

चिकनी, चमकदार और हल्के हरे रंग की लौकी काटने पर भीतर से अच्छी निकलती है। जबकि कठोर या पीले छिलके वाली लौकी पुरानी हो सकती है और उसमें बीज ज्यादा होंगे।

दबाकर चेक करें

लौकी को हल्का सा दबाकर चेक करें। अगर लौकी सख्त है, तो बीज कम होने की संभावना है। नरम लौकी में बीज ज्यादा हो सकते हैं।

फ्रेशनेस की जांच

ताजा लौकी का डंठल हरा और नरम होता है। जबकि सूखा डंठल पुरानी लौकी का संकेत हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।