हनुमान जयंती पर पहनें इन शुभ रंगों के कपड़े, खूब बरसेगी बजरंगबली की कृपा Hanuman Jayanti 2025 auspicious colors to wear for Puja and colors to avoid, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनHanuman Jayanti 2025 auspicious colors to wear for Puja and colors to avoid

हनुमान जयंती पर पहनें इन शुभ रंगों के कपड़े, खूब बरसेगी बजरंगबली की कृपा

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बजरंगबली के मनपसंद रंगों के वस्त्र धारण करें। कहते हैं इन रंगों के कपड़े पहनकर पूजा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती पर पहनें इन शुभ रंगों के कपड़े, खूब बरसेगी बजरंगबली की कृपा

हिंदू पंचाग के अनुसार, हर साल चैत्र पूर्णिमा को महाबली हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उनके बल, बुद्धि और रामभक्ति के किस्से तो आपने भी खूब सुने होंगे। कहते हैं हनुमान जी आज भी पृथ्वीलोक पर ही मौजूद हैं। इसलिए जो भी उनकी शरण में आता है उसका बेड़ा पार होना तो तय है। ऐसे में हनुमान जयंती को लेकर भी भक्तों में बड़ी धूम मची रहती है। इस दिन बजरंगबली के भक्त पूजा, उपवास और भी कई तरीकों से उनका जन्मोत्सव सेलिब्रेट करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर आप प्रभु के मनपसंद रंगों के कपड़े पहनते हैं, तो उनका कृपा प्रसाद और भी जल्दी प्राप्त होता है। दरअसल हिंदू धर्म में रंगों का विशेष महत्व है और किसी भी पूजा-अनुष्ठान या खास मौके पर उपयुक्त रंगों के कपड़े पहनना काफी शुभ माना जाता है। तो चलिए जानते हैं हनुमान जयंती पर किन रंगों के कपड़े पहनना शुभफल देने वाला होता है।

हनुमान जयंती पर पहनें लाल रंग के कपड़े

हनुमान जी को लाल रंग बेहद ही प्रिय है। इसलिए ज्यादातर उन्हें लाल रंग का चोला यानी वस्त्र ही अर्पित किए जाते हैं। ऐसे में आप भी हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बजरंगबली का प्रिय लाल रंग पहन सकते हैं। जहां सुहागिन महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं वहीं पुरुष लाल रंग का कुर्ता, पजामा या धोती वियर कर सकते हैं। कहते हैं लाल रंग के कपड़े पहनकर बजरंगबली की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और सभी बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।

केसरिया या नारंगी रंग है हनुमान जी का प्रिय

आपने हनुमान जी की केसरिया सिंदूर में रंगी मूर्तियां तो देखी ही होंगी। दरअसल हनुमान जी को केसरिया रंग का सिंदूर ही चढ़ाया जाता है और इसके पीछे एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा भी है। खैर, इस बात से इतना तो पता चलता ही है कि केसरिया या नारंगी रंग हनुमान जी के मनपसंद रंगों में से एक है। ऐसे में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आप इन्हीं रंगों के पारंपरिक परिधान धारण कर सकते हैं।

पूजा में ना पहनें इन रंगों के कपड़े

हनुमान जी की पूजा के दौरान कुछ खास रंगों के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए। खासतौर से सफेद और काले कपड़े तो बिल्कुल भी नहीं पहनने चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ये रंग पवनपुत्र को बिल्कुल भी पसंद नहीं। बाकी धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भी इन रंगों को ज्यादातर अवॉइड करने की ही सलाह दी जाती है। इसके अलावा ज्यादा चटक रंग भी हनुमान जी को पसंद नहीं होते हैं। इसलिए लाल और केसरिया रंग के अलावा कोई हल्का रंग ही चुनें।

पूजा में ना इस्तेमाल करें चमड़े से बनी एक्सेसरीज

पूजा के दौरान इस बात का सख्त ध्यान रखें कि आपने किसी भी तरह की कोई चमड़े से बनी एक्सेसरीज तो नहीं पहन रखी है। बजरंगबली की पूजा के दौरान लैदर से बना पर्स, वॉलेट, बेल्ट, जूते या अन्य कोई चीज कैरी करने से बचें। हालांकि सिर्फ पूजा के दौरान ही नहीं बल्कि कोशिश करें कि इस दिन आप चमड़े से बनी चीजों को अवॉइड ही करें तो बेहतर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।