पहलगाम में आतंकवादी घटना के विरोध में कस्बे में कैंडल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया
Shamli News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के विरोध में व्यापारियों और पत्रकारों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला जलाया गया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना के विरोध में कस्बे में विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन व्यापारियों और पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेन बस स्टैंड के पास व पंजाब नैशनल बैंक के सामने आतंकवाद का पुतला जलाया गया तथा देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन कस्बे के चेयरमैन तथा प्रेस क्लब और व्यापार मंडल के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से ऊन तहसील के नायब तहसीलदार को दिया गया। उसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने यही से एक कैंडल मार्च निकाला जो मेंन बाजार से होते हुए थाने में स्थित शिव मंदिर तक पहुंचा और इस आतंकी घटना में मारे गए सभी दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 2 दिन पहले 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना से देशवासियों में रोष पनप रहा है। इसी के चलते कस्बे में भी विरोध प्रदर्शन संयुक्त रूप से किया गया। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप,झिंझाना प्रेस क्लब के अध्यक्ष सलेक चन्द वर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद संगल के तत्वाधान में यह विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमें शाम करीब 6 बजे आतंकवाद का पुतला फूंका गया और उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार ऊन सतीश कुमार यादव को सौंपा गया। इसके बाद बस स्टैंड से ही व्यापारियों और पत्रकारों का एक कैंडल मार्च शुरू हुआ जो मेंन बाजार से होता हुआ थाने में स्थित शिव मंदिर परिसर में पहुंचा जहां पर 2 मिनट का मौन धारण किया गया और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके शुभचिंतकों सगे संबंधियों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की गई। इस मौके पर चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद कुमार संगल तरुण गोयल, गौरव शर्मा, विपिन गुप्ता, गोपाल बिन्दल, राहुल नामदेव, दीपक मित्तल, शौकत, चरणदास नामदेव, हाजी कमरदीन, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सलेक चन्द वर्मा, सन्नी सैनी, खालिद अली, विक्की, संजीव, प्रेमचन्द वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।