UP Stamp Rules Update Public Feedback Invited for Property Valuation Adjustments 24 अप्रैल से 9 मई तक सुझाव व आपत्तियां कराये दर्ज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUP Stamp Rules Update Public Feedback Invited for Property Valuation Adjustments

24 अप्रैल से 9 मई तक सुझाव व आपत्तियां कराये दर्ज

Shamli News - उत्तर प्रदेश के एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अचल सम्पत्ति के बाजारी मूल्य के अनुसार हर साल संशोधन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। सुझाव और आपत्तियां 24 अप्रैल से 9 मई तक स्वीकार की जाएंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
24 अप्रैल से 9 मई तक सुझाव व आपत्तियां कराये दर्ज

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टाम्प नियमावली 1997 व (संशोधित स्टाम्प मूल्यांकन द्वितीय) मूल्यांकन नियमावली 2013 व तृतीय संशोधन नियमावली 2015 के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष अचल सम्पत्ति के बाजारी मूल्य के अनुरूप संशोधन किये जाने के नियमों के अन्तर्गत समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व उप निबंधकगण के रेट लिस्ट के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रस्तावों को अन्तिम रूप देने के लिए आम जनता, विधि व्यावसायी, नगर के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, अधिवक्तागण/ दस्तावेज लेखकों के मध्य प्रचार प्रसार व आपत्तियां आमन्त्रित करने के लिए प्रख्यापित की जाती है। 24 अप्रैल से 9 मई तक सुझाव व आपत्तियां कार्यालय अपर जिलाधिकारी व जिला निबंधक शामली व कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन शामली एवं जनपद के उप निबंधक कार्यालयों में स्वीकार की जायेगी। समय से प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर ही विचार किया जायेगा। प्रस्तावित मूल्यांकन दर सूची उप निबंधक कार्यालयों, अपर जिलाधिकारी, शामली एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन शामली के कार्यालय में उपलब्ध होगी। उक्त मूल्यांकन सूची का अवलोकन किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।