कई तरह के कैंसर में ये 5 हैं सबसे कॉमन, सभी के लक्षण एक दूसरे से अलग
- हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। आज के दिन जानिए5 सबसे कॉमन कैंसर और उनके लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।

हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। कैंसर भी कई तरह का होता है और सभी के अलग-अलग शुरुआती लक्षण होते हैं। ऐसे में यहां हम 5 सबसे कॉमन कैंसर और उनके लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, आप भी जानिए।
ब्रेस्ट कैंसर
स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। ये एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में बदलाव के कारण ब्रेस्ट सेल्स अलग होते हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगते हैं। इसके होने पर ब्रेस्ट कठोर हो जाती है और गांठ महसूस होती है। आमतौर पर ये गांठ दर्द रहित होती हैं। इसके अलावा निप्पल से गंदे खून जैसा तरल पदार्थ निकलना, ब्रेस्ट के आकार में बदलाव, अंडरआर्म में गांठ या सूजन, निप्पल का लाल होना शामिल है।
फेफड़ों का कैंसर
फेफड़ों का कैंसर पुरुषों और महिलाओं में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है। फेफड़ों के कैंसर के लक्षण में खांसी जो ठीक नहीं होना, छाती में दर्द, सांस लेने में मु्श्किल, खून की खांसी, थकान, बिना कारण के वजन कम होना, फेफड़ों में संक्रमण बार-बार होना।
प्रोस्टेट कैंसर
प्रोस्टेट कैंसर एक तरह का कैंसर है जो तब विकसित होता है जब प्रोस्टेट ग्रंथि में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। प्रोस्टेट पुरुष प्रजनन प्रणाली की एक ग्रंथि है जो स्पर्म पैदा करती है। इसके सबसे कॉमन लक्षण बार-बार पेशाब आना, खासतौर से रात में,पेशाब करते समय दर्द या जलन, पीठ के निचले हिस्से, कूल्हे या छाती में दर्द।
ल्यूकेमिया
ल्यूकेमिया खून का कैंसर है। यह सफेद ब्लड सेल्स या उनमें विकसित होने वाली कोशिकाओं का कैंसर होता है। यह एक ऐसा कैंसर है जो बोन मैरो और ब्लड को प्रभावित करता है। ल्यूकेमिया के कारण शरीर में सफेद ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ जाती है। इस कैंसर के कॉमन लक्षण में थकान या कमजोरी, वजन घटना, संक्रमण, बुखार या ठंड लगना, हड्डियों में दर्द. त्वचा पर छोटे दिखाई देने वाले धब्बे, लिम्फ नोड्स में सूजन के साथ लिवर, नाक से बहुत ज्यादा ब्लीडिंग।
स्किन कैंसर
स्किन कैंसर त्वचा की बाहरी परत में असामान्य सेल्स का तेजी से बढ़ना है। यह एक घातक ट्यूमर है जो कई तरह का होता है। इसके लक्षणों में त्वचा के रंग और बनावट में अचानक बदलाव, त्वचा पर दिखाई देने वाली ऐसी गांठें जो मोमी या लाल दिखाई देती हैं। बार-बार होने वाले घाव। हाथों और पैरों के आसपास बिना वजह पिगमेंटेशन ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।