सोने के पुराने काले हो चुके गहनों को बिना केमिकल घर में दें शाइन, नोट कर लें ये टिप्स how to clean old gold jewellery at home without chemical, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to clean old gold jewellery at home without chemical

सोने के पुराने काले हो चुके गहनों को बिना केमिकल घर में दें शाइन, नोट कर लें ये टिप्स

Cleaning hack for old gold jewelry: सोने के ईयररिंग्स, चेन और अंगूठी पुरानी हो गई है और काली दिखने लगी, तो बिना किसी केमिकल के अपने पुराने सोने के गहनों को चमकाने का ये आसान तरीका जरूर जान लें। जिससे ना हो सोने को नुकसान।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
सोने के पुराने काले हो चुके गहनों को बिना केमिकल घर में दें शाइन, नोट कर लें ये टिप्स

सोने के रेट तो आसमान छू रहे हैं। ऐसे में आम इंसान के लिए नए गहने खरीदना दिन पर दिन मुश्किल हो ता जा रहा। ऐसे में क्यों ना अपनी पुरानी गोल्ड ज्वैलरी को ही पहनकर शौक पूरा किया जाए। लेकिन ज्यादातर गोल्ड ज्वैलरी पुरानी होने के साथ ही काली पड़ जाती है और उसकी चमक फीकी हो जाती है। वैसे तो सोनार के पास जाकर इसे फिर से पॉलिश करवाया जा सकता है। लेकिन सोनार तक जाना और गोल्ड ज्वैलरी को देकर पॉलिश करवाना रिस्की काम है। इसलिए बस आसान तरीके से घर में ही बिना किसी केमिकल के पुरानी गोल्ड ज्वैलरी नई जैसी शाइन दें। जान लें ये कमाल का नुस्खा।

केमिकल से गोल्ड को हो सकता है नुकसान

गोल्ड ज्वैलरी को चमकाने के लिए केमिकल आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। लेकिन इसकी वजह से गोल्ड की क्वालिटी खराब हो जाती है और कुछ समय बाद रंग भी फिर से काला पड़ने लगता है। इसलिए बिना किसी केमिकल के नेचुरल सामान से गोल्ड ज्वैलरी को साफ करने का तरीका जरूर नोट कर लें।

केमिकल फ्री नेचुरल चीज से करें गोल्ड ज्वैलरी क्लीन

गोल्ड की पुरानी ज्वैलरी को साफ करने के लिए दो चीजों की जरूरत होगी। ज्वैलरी की मात्रा के हिसाब से एक से दो चम्मच हल्दी और पांच से छह रीठा। रीठा को रातभर पानी में भिगो दें। रीठे में ऐसे तत्व होते हैं जो नेचुरली झाग बनाते हैं। बस रातभर भीगे रीठे को सुबह पानी सहित उबाल लें।

-जब ये पानी थोड़ा सा ठंडा होकर छूने लायक हो जाए तो इसमे अपनी गोल्ड ज्वैलरी को डाल दें। साथ ही एक चम्मच हल्दी पाउडर डालकर हल्के हाथों से मलें।

-किसी साफ-सुथरे सॉफ्ट ब्रश की मदद से डिजाइन के अंदरूनी हिस्सों पर हल्के हाथ से रगड़ें और गोल्ड को बिल्कुल क्लीन कर लें।

-अब साफ पानी से धोएं और किसी सॉफ्ट सूखे कपड़े से पोंछ दें।

-गोल्ड की पुरानी काली पड़ चुकी ज्वैलरी फिर से चमक जाएगी।

ना करें इन चीजों से सफाई

-सोने के गहनों की सफाई करने के लिए कभी भी एसिडिक चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नींबू, विनेगर या फिर सोडा से सफाई करने पर गोल्ड की चमक फीकी पड़ सकती है।

-वहीं कभी भी गोल्ड की ज्वैलरी को पानी में डालकर उबालने की गलती भी ना करें। ऐसा करने से ज्वैलरी में लगे डायमंड या फिर स्टोन, पर्ल उखड़कर बाहर निकल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।