प्रोविजनल स्टोर संचालक ने बुजुर्ग दंपति के सात लाख हड़पे
गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में एक प्रोविजनल स्टोर संचालक ने 73 वर्षीय विमला और 74 वर्षीय रमेश पांडे से 17 लाख रुपये उधार लिए। उन्होंने विभिन्न तरीकों से 9.80 लाख रुपये ऑनलाइन और 7.20 लाख रुपये...

गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में प्रोविजनल स्टोर संचालक ने बुजुर्ग दंपति से सात लाख रुपये हड़प लिए। मामले में महिला ने बुधवार को कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस पड़ताल कर रही है। गोविंदपुरम निवासी बुजुर्ग दंपति 73 वर्षिया विमला पांडे और 74 वर्षीय रमेश पांडे कहना है कि गोविंदपुरम के ही रहने वाले हरिओम गुप्ता शिवम प्रोविजनल स्टोर चलाते हैं। परिचित होने के चलते हरिओम ने कारोबार के लिए उनसे 17 लाख रुपये उधार लिए मांगे थे। विमला पांडे के मुताबिक, परिचित होने के नाते हरिओम गुप्ता पर भरोसा कर लिया और अलग-अलग तिथियों में 9.80 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 7.20 लाख रुपये नगद दिए। इस तरह हरिओम गुप्ता पर कुल 17 लाख रुपये चले गए। बदले में हरिओम गुप्ता ने उन्हें क्रमश: तीन लाख, चार लाख और दस लाख रुपये के चेक दिए थे।
पीड़िता के अनुसार, काफी समय बीतने के बाद उन्होंने रकम मांगी तो आरोपी ने टरकाना शुरू कर दिया। दबाव डालने पर हरिओम गुप्ता ने उन्हें 30 अगस्त 2024 को पांच लाख और चार नवंबर 2024 को पांच लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए, जबकि सात लाख रुपये शेष रह गए। विमला पांडे के मुताबिक उन्होंने बाकी सात लाख रुपये मांगे तो आरोपी ने इनकार कर दिया और तगादा करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि वह पति के साथ हरिओम गुप्ता की दुकान पर गईं तो उसने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रोविजनल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।