सूरज की पहली किरण सा है आपका बच्चा, रखें ये सुंदर नाम
Modern Baby Boy Name: घर में प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है तो उसे सूरज की पहली किरण मीनिंग वाले खास नाम रखें। इन मॉडर्न और वैदिक नामों को सुनकर हर कोई खुश हो जाएगा।

घर में प्यारे से बच्चे ने जन्म लिया है। तो उसे आप सूरज की पहली किरण मीनिंग वाले ये प्यारे से नाम दे सकते हैं। लड़का और लड़की दोनों के लिए ये नाम बेहद प्यारे हैं और दादी-नानी से लेकर मौसी-बुआ को पसंद आएंगे। क्योंकि ये नाम बिल्कुल यूनिक और मॉडर्न है। तो देख लें मीनिंगफुल नामों की लिस्ट।
मॉडर्न बेबी ब्वॉय नेम
आरूष
बेटे को आरूष नाम दें, जिसका संस्कृत में मतलब होता है सूरज की पहली किरण।
अगिम
अगिम नाम अल्बानियन नेम है, जिसका मतलब होता है सूर्योदय या भोर।
आल्टन
आल्टन नेम टर्किश है। जिसका मतलब होता है सूरज की लाल किरणें, जो सुबह के वक्त दिखती हैं।
अमुन
अमुन इजिप्ट के भगवान का एक नाम है। जिसका मीनिंग है सूर्य के भगवान।
अरिग
अरिग विदेशी नाम है, जिसका अर्थ होता है सूर्य।
अर्थित
अर्थित वैदिक नेम है। जिसका अर्थ होता है सूर्य भगवान।
अयान
अयान का मतलब होता है सूर्य की चाल या सूर्य की किरणें।
अविराज
अविराज मतलब सूर्य का राजा।
हरित
हरित भगवान सूर्य के घोड़े का नाम है।
जिष्नु
जिष्नु का मतलब होता है विजय, सूर्य, सूर्य की तेज किरणें।
विवास्वत
सूर्य की तरह तेजवान, ब्रिलियंट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।