Happy Holi Wishes: तन को नहीं मन को रंग देंगे ये टॉप 10 होली मैसेज, पढ़ते ही आप भी कहेंगे ‘हैप्पी होली’
- Happy Holi Wishes In Hindi: अगर आप भी खुद से दूर बैठे अपनों को होली के बधाई संदेश सबसे पहले भेजना चाहते हैं तो ये टॉप 10 होली मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश आपके काम आ सकते हैं। होली के चुनिंदा बेस्ट मैसेज ना सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों के चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान बिखेर सकते हैं।

Happy Holi Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले बड़े त्योहारों में से एक होली का त्योहार भी है। देशभर में इस साल होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली के दिन लोग आपस के गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को प्यार के रंग लगाकर होली की बधाई देते हैं। अगर आप भी खुद से दूर बैठे अपनों को होली के बधाई संदेश सबसे पहले भेजना चाहते हैं तो ये टॉप 10 होली मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश आपके काम आ सकते हैं। होली के चुनिंदा बेस्ट मैसेज ना सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों के चेहरे पर भी प्यारी सी मुस्कान बिखेर सकते हैं।
होली के बेस्ट शुभकामना संदेश और होली स्टेटस इन हिंदी
1-रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
2-चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
3-प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
होली की शुभकामनाएं !
4-रंगों से भरी होली है आई,
खुशियों की सौगात संग लाई।
दोस्ती के रंग में सबको रंग देंगे,
चलो मिलकर होली का जश्न मनाएंगे।
होली है...
5-मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट में भरी माया रहे
गुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार
हैप्पी होली !
6-गुलाल का रंग, बड़ों का मान,
छोटों का प्यार, मिठाइयों की मिठास,
गुझिया की खुशबू, अपनों का संग,
होली पर दोस्ती के जमे नए रंग।
होली है
7-होली आई मस्ती लाई,
संग में अपने खुशियां लाई।
रंग लगाकर हम गले मिलेंगे,
हर शिकवा भूलकर संग चलेंगे।
होली है
8-रूठे यार को मनाना है, इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
तो आ गया होली का त्योहार, आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत।
होली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
9-ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये छोटी होली!
Happy Holi 2025
10-उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
Happy holi 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।