हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर जीभ देती है 7 अलर्ट, लापरवाही बढ़ा सकती है स्ट्रोक का खतरा
Symptoms Of High Cholesterol In Tongue: कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई होने पर जीभ में सूजन या भारीपन महसूस हो सकता है। हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कोरोनरी हार्ट डिजीज जैसी दिल से जुड़ी कई बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है। यही वजह है कि डॉक्टर इसे कंट्रोल रखने की सलाह देते हैं।

खराब जीवनशैली, खानपान की गलत आदतें, और बढ़ता स्ट्रेस, आजकल सेहत से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं को जन्म देने का कारण बन रही हैं। ऐसी ही एक समस्या हाई कोलेस्ट्रॉल है। बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है, जो चिंता का विषय है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल व्यक्ति के शरीर में एक मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ होता है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर यह धीरे-धीरे नसों में जमा होकर धमनियों को ब्लॉक कर देता है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कोरोनरी हार्ट डिजीज जैसी दिल से जुड़ी कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। यही वजह है कि डॉक्टर इसे कंट्रोल रखने की सलाह देते हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर शरीर के कई हिस्सों में इसके कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इन लक्षणों को समय रहते पहचानकर इलाज करवाने से कई रोगों से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर जीभ क्या 7 अलर्ट देती है।
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर जीभ देती हैं ये 7 संकेत
जीभ पर सफेद या पीला लेप
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर जीभ में सफेद या पीली परत जम सकती है। यह लीवर की कार्यक्षमता में कमी या बॉडी में जरूरत से ज्यादा चर्बी के जमा होने का संकेत हो सकता है।
जीभ में सूजन या भारीपन
कभी-कभी कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई होने पर जीभ में सूजन या भारीपन महसूस हो सकता है। यह नसों में कोलेस्ट्रॉल के जमा होने के कारण खराब रक्त संचार की वजह से हो सकता है।
स्वाद में बदलाव
हाई कोलेस्ट्रॉल रोगियों के स्वाद में बदलाव या मुंह में धातु जैसा स्वाद महसूस हो सकता है। यह शरीर में विषाक्त पदार्थों के बढ़ने का रिजल्ट हो सकता है।
जीभ पर चिकनापन महसूस होना
जीभ पर कुछ ऑयली महसूस होना उच्च कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण हो सकता है। यह शरीर में वसा के असंतुलन का एक संकेत है।
जीभ के किनारों पर दांतों के निशान
हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से जीभ के किनारों पर दांतों के निशान पड़ सकते हैं। यह सूजन या शरीर में अतिरिक्त तरल पदार्थ के कारण हो सकता है।
मुंह से दुर्गंध
उच्च कोलेस्ट्रॉल के कारण पाचन तंत्र और लीवर पर दबाव पड़ सकता है, जिससे मुंह में दुर्गंध या जीभ पर असामान्य गंध उत्पन्न हो सकती है।
डॉक्टर से परामर्श
जीभ पर इन लक्षणों के दिखने पर नजरअंदाज न करें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपने कोलेस्ट्रॉल स्तर की जांच करवाएं। यदा रखें, स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर आप कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करके हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।