Happy Mother's Day 2020: आज अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, लाएं मां के चेहरे पर मुस्कान
Happy Mother's Day 2020: मां जीवन में घुली मिठास की तरह होती है। जब भी हम अपने पुराने दिनों के बारे में सोचते हैं तो मां के आंचल की छांव में गुजरे दिन सबसे ज्यादा सुकून का अहसास कराते हैं। मां के...

Happy Mother's Day 2020: मां जीवन में घुली मिठास की तरह होती है। जब भी हम अपने पुराने दिनों के बारे में सोचते हैं तो मां के आंचल की छांव में गुजरे दिन सबसे ज्यादा सुकून का अहसास कराते हैं। मां के इसी निःस्वार्थ सेवा और सुकून के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आज हम मदर्स डे मना रहे हैं। मदर्स डे जरिए दुनिया की सभी मांओं के सम्मान करने और उनकी बेहतरी के बारे में कुछ करने के लिए प्रेरणा दी जाती है। आज आप भी अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। इंसान के जीवन का पहला प्यार और बच्चों की सम्पूर्ण दुनिया मां को समर्पित मदर्स डे (Mother's Day 2020) इस साल 10 मई को मनाया जा रहा है।
भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में मई महीने के दूसरे सप्ताह को मदर्स डे मनाया जाता है। हर देश और शहर में लोग अलग-अलग तरह से मदर्स डे मनाते हैं। इस मौके पर हम शोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मैजेस, कोट्स और मां पर शायरी यहां दे रहे हैं आप भी अपने दोस्तों को भेजकर हैप्पी मदर्स डे बोल सकते हैं।
1-
मां के रहते जीवन में कोई
कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या न दे पर
मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
- Happy Mother's Day 2020
2-
स्याही खत्म हो जाएगी 'मां' लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी है।
- Happy Mother's Day 2020
3-
सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना
- Happy Mother's Day 2020
4-
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
हैप्पी मदर्स डे 2020
Happy Mother's Day 2020: दोस्तों को भेजें मां को समर्पित और दिल छू लेने वाली ये शायरी
5-
तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
- Happy Mother's Day 2020
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।