क्या होता है ऑरेंज, रेड अलर्ट, मौसम पर आईएमडी देता है अलग-अलग चेतावनी, जानें हर रंग का मतलब know the meaning of imd colour code warnings weather alerts red orange yellow green india meteorological department, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राknow the meaning of imd colour code warnings weather alerts red orange yellow green india meteorological department

क्या होता है ऑरेंज, रेड अलर्ट, मौसम पर आईएमडी देता है अलग-अलग चेतावनी, जानें हर रंग का मतलब

IMD Colour-Coded Warning Meaning: क्या आप जानते हैं आईएमडी की तरफ से जारी किए गए किस रंग का कोड या चेतावनी का क्या मतलब होता है। अगर नहीं, तो आपको बताते हैं किस रंग के कोड का क्या मतलब होता है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
क्या होता है ऑरेंज, रेड अलर्ट, मौसम पर आईएमडी देता है अलग-अलग चेतावनी, जानें हर रंग का मतलब

भीषण गर्मी हो या सर्दी की लहर आपने अकसर टीवी, मोबाइल पर न्यूज देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) को मौसम संबंधी जानकारी और चेतावनियां देते हुए कई बार सुना होगा। बता दें, आईएमडी मौसम से जुड़ी गंभीरता और संभावित प्रभावों को बताने के लिए चार रंग के कोड का यूज करता है। ये सभी चारों रंग के कोड देश में बारिश, चक्रवात, तूफान, गर्मी, बर्फबारी जैसी स्थिति की जानकारी देने के लिए जारी किए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कौन से रंग का कोड किस चेतावनी की तरफ इशारा करता है। अगर नहीं, तो आपको बताते हैं किस रंग के कोड का क्या मतलब होता है।

हरा रंग-

आईएमडी के हरे रंग के कोड का मतलब होता है कि सब ठीक है। यह रंग बताता है कि मौसम की सामान्य स्थिति बनी हुई है। किसी तरह का कोई खतरा नहीं होने की वजह से किसी तरह की कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।

पीला रंग

पीला रंग सतर्क रहने की तरफ इशारा करता है। यह कोड संभावना जताता है कि मौसम की स्थिति कई दिन तक खराब बनी रह सकती है। मौसम बिगड़ने की वजह से लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में नियमित रूप से मौसम अपडेट्स लेने के साथ छोटी-छोटी सावधानियां भी जरूर बरतें।

नारंगी रंग

नारंगी रंग का कलर-कोडेड अलर्ट अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी देता है। यह रंग सड़क, रेल, और हवाई यातायात में रुकावट, बिजली आपूर्ति में व्यवधान जैसी समस्याओं के लिए व्यक्ति को पहले से ही तैयार रहने के लिए अलर्ट करता है। उदाहरण के लिए आपदा प्रबंधन की तैयारी करें, आवश्यक सामान स्टॉक करें, और यात्रा से बचें।

लाल कलर-कोड

लाल रंग के कलर कोड का मतलब होता है कि तुरंत कार्रवाई करें। इसका मतलब होता है कि मौसम की स्थिति अत्यंत गंभीर है, जो जीवन और संपत्ति के लिए खतरा बन सकती है। इसमें बाढ़, बिजली कटौती, यातायात पूरी तरह बंद, और बड़े पैमाने पर नुकसान शामिल हो सकता है। यह कोड सलाह देता है कि तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं, आपदा प्रबंधन निर्देशों का पालन करें, और गैर-जरूरी गतिविधियां बंद करें।

सलाह

आप मौसम से जुड़े नियमित अपडेट्स देखने के लिए IMD की आधिकारिक वेबसाइट (www.imd.gov.in) या सोशल मीडिया (@Indiametdept) पर जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।