हर इंडियन लेडीज के वॉर्डरोब में सूट तो जरूर शामिल होते ही हैं। डेली वियर से ले कर किसी खास ऑकेजन तक, हर मौके के लिए ये परफेक्ट रहते हैं। खैर, सूट के साथ सबसे ज्यादा जरूरी है उसका बॉटम वियर। दरअसल सूट का लुक उसके बॉटम वियर से ही निखर कर आता है। सूट के साथ प्लाजो और पैंट पहन-पहनकर अगर आप भी बोर हो गई हैं, तो कुछ अलग बॉटम वियर ट्राई कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी बॉटम वियर्स का कलेक्शन ले कर आए हैं, जो आपके स्टाइल और कंफर्ट का ध्यान रखेंगे।
डेली वियर के लिए अगर आप कोई सिंपल और कंफर्टेबल बॉटम वियर ऑप्शन तलाश रही हैं, तो इस तरह की सिंपल सलवार बेस्ट रहेगी। इसमें ज्यादा घेर नहीं है और इसकी मोहरी काफी चौड़ी और छोटी हैं, जो डेली वियर के लिए इसे एक परफेक्ट ऑप्शन बनाती हैं। (Image Credit: Pinterest)
धोती पैंट्स सूट में एक इंडो वेस्टर्न टच एड करती हैं और ओवरऑल लुक को काफी स्टाइलिश बना देती हैं। बेस्ट बात है कि डेली वियर के लिए भी ये परफेक्ट चॉइस हैं क्योंकि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। ऐसे में आप अपने लिए धोती पैंट्स और शॉर्ट कुर्ती का कॉम्बिनेशन स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: Trendia- Made in India)
अफगानी सलवार या अफगानी पैंट, आजकल काफी ट्रेंड में भी बनी हुई हैं। रेडी मेड सूटों के साथ भी आजकल अफगानी पैंट काफी पेयर की जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ना सिर्फ देखने में काफी ट्रेडिशनल और विंटेज लगती हैं बल्कि डेली वियर के लिए एक आरामदायक ऑप्शन भी हैं। (Image Credit: S & M Design_Pinterest)
अपने सिंपल साइट को थोड़ा हेवी और देसी लुक देना चाहती हैं, तो घेरदार पटियाला सलवार से बेहतर ऑप्शन भला क्या होगा। ये डेली वियर के कॉटन सूटों के लिए भी परफेक्ट है। देखने में भी बेहद स्टाइलिश और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल। (Image Credit: Punjabi Dress Styie_Pinterest)
इस तरह की चौड़ी मोहरी वाली सलवार भी डेली वियर के लिए बेस्ट रहेगी। अगर आपको पटियाला सलवार जैसा हेवी लुक नहीं चाहिए और थोड़ा से कंफर्ट के साथ वही स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ये सलवार आपके लिए बेस्ट रह सकती है। (Image Credit: Darakshan's_Pinterest)
इस तरह की ओपन स्टाइल पैंट्स आपके सूट को मॉडर्न टच देने के लिए एकदम परफेक्ट है। इस तरह के बॉटम वियर शॉर्ट कुर्ती और टॉप के साथ काफी ट्रेंडी लगते हैं। आप इन्हें हेवी लुक देने के लिए लेस वर्क भी करा सकती हैं। (Image Credit: Aza Fashions)
प्लाजो बनवा ही रही हैं तो इस तरह का स्कर्ट स्टाइल घेरदार प्लाजो स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है और आपके सूट को हेवी लुक भी देगा। इसमें मैचिंग नेट फैब्रिक या शियर लेस का इस्तेमाल किया गया है, तो प्लाजो को और भी स्टाइलिश और अलग हटके लुक दे रहा है। (Image Credit: Aza Fashions-Global)