Youth Arrested for Setting Forest Fire in Champawat Strict Action Promised चम्पावत के जंगल में आग लगाते एक दबोचा, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsYouth Arrested for Setting Forest Fire in Champawat Strict Action Promised

चम्पावत के जंगल में आग लगाते एक दबोचा

- आरोपी के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमाचम्पावत के जंगल में आग लगाते एक दबोचाचम्पावत के जंगल में आग लगाते एक दबोचाचम्पावत के जंगल में आग लगाते ए

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 25 April 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
चम्पावत के जंगल में आग लगाते एक दबोचा

चम्पावत। चम्पावत के जंगल में आग लगाते हुए एक युवक को दबोचा। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक डीएफओ नवीन पंत टीम के साथ बीते गुरुवार लोहाघाट जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तिलौन, पुनेठी निवासी 48 वर्षीय कैलाश सिंह को जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, वन दरोगा मोहित चौड़ाकोटी, वन आरक्षी भुवन भट्ट ने जंगल में आग फैलने से रोकी। आरोपी ने मौके पर अपराध स्वीकर कर लिया। बाद में कैलाश सिंह के खिलाफ कोतवाली में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 ख/52 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस सीजन में जंगल में आग लगाने वाले के खिलाफ ये पहली कार्रवाई की गई है। डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि बीते वर्ष भी जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।