सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
बागेश्वर जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य कुमार तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई और सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए और नई टेंडर प्रक्रिया शुरू...
बागेश्वर जिला अस्पताल में व्याप्त अवस्थाओं को लेकर बागेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य कुमार तिवारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को ठीक करने के आदेश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार आदित्य तिवारी ने सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों को कोई भी परेशानी ना हो इसके खास ध्यान रखने को कहा है। साथ ही सफाई के लिए नई टेंडर प्रक्रिया भी उन्होंने आज से शुरू करने के निर्देश दिए। डॉ. तिवारी ने कहा कि अब गर्मी दस्तक देने वाली है। इस मौसम में बीमारी भी अधिक होती है। सफाई व्यवस्था बीमारी रोकने में सहायक होती है। नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डालने, फॉगिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हाल जाना। इस मौके पर भारी सीएमएस डॉ. एएन शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।