सितारगंज में पाकिस्तान व आतंक का पुतला फूंका
सितारगंज में पर्यटकों की गोलीबारी की घटना से आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। नमाज के बाद जुलूस निकाला गया, जिसमें सरकार से आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग...

सितारगंज। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों को गोली मारे जाने की घटना से आक्रोशित लोगों ने नगर के मुख्य चौक पर आतंक व पाकिस्तान का पुतला फूंका। सितारगंज में शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मुख्य चौक पर एकत्र होकर सभा की। सरकार से निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों की गोलियां मारकर हत्या करने वाले आतंकियों, उनको शरण देने वाले और आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कहा कि देश एकजुट होकर पीड़ित परिवार के साथ हैं। यहां सलीम रिज़वी, सभासद रेहान अंसारी, कारी रईस अहमद, कासिम वाहिदी, फैसल अंसारी, इस्माइल अंसारी, परवेज पटौदी, आरिश रजा, अनीस अंसारी, शहजाद अंसारी, सिराज मलिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।