बंद कमरे में पत्नी ने पति को पीटा, गला पकड़कर बरसाए थप्पड़; मां से मदद की मांगी भीख
- घटना मध्य प्रदेश के सतना की है। पति को पत्नी ने जमकर पीटा। अंत में पति अपनी मां से बचाने की गुहार लगाता है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के सतना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कमरे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, पुरुष को पीटती हुई दिखाई पड़ रही है। वीडियो में पति का गला पकड़कर पत्नी थप्पड़ पे थप्पड़ बरसाती हुई दिखाई देती है। कुछ समय बाद कमरे की लाइट बंद हो जाती है और शख्स मां से बचाने की भीख मांगता हुआ भी सुनाई देता है। क्या है पूरा मामला।
पत्नी करती रही रिकॉर्डिंग बंद करने की बात
घटना सतना के सिंधी कैंप की बताई जा रही है। पति कहता है कि बोलो क्या बात है तो पत्नी उसे अंदर आकर बैठने को कहती है। पति वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा होता है। इस पर पत्नी कहती है कि बात करो, ये सब क्या है। वीडियो में पत्नी पति द्वारा रिकॉर्डिंग किए जाने का विरोध करती हुई दिखती है। इस पर पति कहता है कि नहीं तुम बात करो, क्योंकि तुम हाथ चलाने में देर नहीं करती हो।
एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की बात
इसके बाद पति कहता है कि बोलो हमें दुकान जाना है। इसके बाद पत्नी फिर वीडियो बंद करने की बात कहती है। इस पर पति कहता है कि नहीं तो तुम फिर और मारोगी। पत्नी लगातार वीडियो बंद करने की बात कहती हुई सुनाई पड़ती है। इस पर पति कहता है कि मेरे पास और कोई प्रूफ तो है नहीं। कल भी मुझे थप्पड़ मारी हो। इस पर पत्नी कहती है कि तुमने नहीं मारा क्या, तुमने भी तो मारा था। तब पति कहता है कि नहीं मैने नहीं मारा।
दरवाजा बंद करके पति पर बरसाए थप्पड़
इस पर पत्नी कहती है कि फोन रखो तो पति कहता है कि नहीं मुझे तुमसे बहुत डर लगता है। इतने में पत्नी मुड़कर जाती है और कमरे का दरवाजा बंद कर देती है। इसके बाद पति लगातार कहता है कि मुझे जाने दो और जो काम है मुझे बताओ। इतने में पत्नी कहती है कि पहली बार कमरे में आए हो। और फिर वो धीरे-धीरे पति के पास आ जाती है। और फिर पत्नी अपने पति का गला पकड़कर दबाती है और नीचे गिरा देती है।
मम्मी बचाओ, मम्मी बचाओ… की मांगी भीख
इसके बाद थप्पड़ पे थप्पड़ बरसाती हुई दिखाई देती है। वीडियो में पत्नी कॉलर पकड़कर लगातार मारती रहती है। पति कहता है कि लाइव चल रहा है तो वह जवाब देती है कि चले ना। फिर अचानक कमरे की लाइट बंद हो जाती है और मारने की आवाजें तेज हो जाती हैं। आदमी, मम्मी बचाओ, मम्मी बचाओ… की भीख मांगता हुआ सुनाई देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।