शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं दिया तो बुआ दादी का गला घोंट ले ली जान, MP में दिल दहलाने वाली घटना
- मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 27 साल के शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी चाची की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने उसे शराब पीने के लिए 500 रुपये नहीं दिए। आरोपी ने गुस्से में पहले गला घोंटा और फिर हंसिए से उसे काट दिया।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 27 साल के शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी बुआ दादी की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने उसे शराब पीने के लिए 500 रुपये नहीं दिए। आरोपी ने गुस्से में पहले गला घोंटा और फिर हंसिए से उसे काट दिया। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है और आरोपी संतोष कोल को गिरफ्तार किया है। आरोपी मझौली पुलिस स्टेशन के तहत दोहतरा गांव का निवासी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि 57 वर्षीय बटन बाई कोल का खून से लथपथ शव 1 फरवरी की सुबह सिहोरा पुलिस स्टेशन के तहत पौड़ी गांव में उनके घर पर मिला। वह अकेली रहती थी और अपने पति को खोने के बाद मजदूर के रूप में काम करती थी,जबकि उसका बेटा ईंट भट्ठे पर काम करता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर संदिग्ध संतोष कोल,श्रावण कुमार उर्फ बसोरी कोल के बेटे को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान,युवक ने खुलासा किया कि मृतक उसकी बुआ दादी थी। 28 फरवरी की रात को वह शराब के नशे में उसके घर गया और उससे 500 रुपये की मांग की। वह उसे 200 रुपये दे रही थी। गुस्से में आकर उसने उसका गला घोंट दिया। जब वह गिर गई,तो उसने हंसिये से उसका गला काट दिया। फिर वह उसके रखे 1,200 रुपये लेकर भाग गया। युवक ने वह पैसा शराब पीने और अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने में खर्च कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।