DJ बजाने की जिद, रास्ता ब्लॉक और पुलिस पर पथराव, झाबुआ में असमाजिक तत्वों की गुंडागर्दी
- मध्य प्रदेश के झाबुआ में कुछ असमाजिक तत्वों ने समझाइश देने गई पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसवाले भी चोटिल हुए हैं। कुछ डीजे ऑपरेटर डीजे बजाने की जिद कर रहे थे। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची,वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।

मध्य प्रदेश के झाबुआ में कुछ असमाजिक तत्वों ने समझाइश देने गई पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसवाले भी चोटिल हुए हैं। कुछ डीजे ऑपरेटर डीजे बजाने की जिद कर रहे थे। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची,वहां मौजूद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। डीजे बजाने की जिद पर उन लोगों ने रास्ता भी ब्लॉक कर दिया था, जिससे आम जन को परेशानी हो रही थी। हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया लेकिन बातचीत जारी है।
झाबुआ के अतिरिक्त एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि डीजे ऑपरेटरों ने सड़कें जाम कर दीं क्योंकि वे साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति चाहते थे। पुलिस मौके पर गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें हमारे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद नाकाबंदी हटा दी गई। पुलिसकर्मियों को चिकित्सा उपचार दिया गया और इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने आगे कहा कि डीजे ऑपरेटरों से बाद में बात की गई तो उन्होंने बातचीत करने का समय मांगा है और अपनी बातें बताना चाहते हैं। पुलिसवालों का मेडिकल कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।