MP teenage gangraped for 2 days by 6 men Shahdol deputy jailer accused of abduction MP में किशोरी संग 6 लोगों ने 2 दिन तक किया गैंगरेप; डिप्टी जेलर पर लगा किडनैपिंग का आरोप, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP teenage gangraped for 2 days by 6 men Shahdol deputy jailer accused of abduction

MP में किशोरी संग 6 लोगों ने 2 दिन तक किया गैंगरेप; डिप्टी जेलर पर लगा किडनैपिंग का आरोप

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक डिप्टी जेलर के खिलाफ एक किशोरी का अपहरण करने और उसे होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSat, 3 May 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
MP में किशोरी संग 6 लोगों ने 2 दिन तक किया गैंगरेप; डिप्टी जेलर पर लगा किडनैपिंग का आरोप

मध्य प्रदेश के शहडोल शहर में 17 वर्षीय लड़की के साथ छह लोगों ने कथित तौर पर दो दिनों तक गैंगरेप किया। इसके बाद किशोरी को एक डिप्टी जेलर द्वारा एक होटल में ले जाया गया, जहां से पुलिस ने गुरुवार को उसे बचाया। सभी छह संदिग्ध बलात्कारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहडोल की बुढार जेल में तैनात डिप्टी जेलर विकास सिंह पर एक नाबालिग का अपहरण करने का आरोप है। 

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले मंडला के एक घर में बंधक बनाकर सातवीं क्लास की एक छात्रा के साथ दो लोगों ने तीन दिनों तक बार-बार गैंगरेप किया। पीड़िता 28 अप्रैल की रात को लापता हो गई थी, लेकिन उसके परिवार ने दो दिन बाद शहडोल के सोहागपुर थाने में संपर्क किया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और अगले दिन उसे शहडोल के एक होटल में पाया। इस मामले में गुरुवार शाम तक सोहागपुर पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उसी रात दो और आरोपियों को पकड़ा गया।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश के शहडोल में एक डिप्टी जेलर के खिलाफ एक किशोरी का अपहरण करने और उसे होटल के कमरे में बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विकास सिंह शहर के बुढ़ार जेल से तैनात है। विकास सिंह ने बुधवार देर रात में 17 वर्षीय लड़की को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने में मदद ऑफर की थी।

सोहागपुर थाना एसएचओ भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया, ''नाबालिग द्वारा शुक्रवार को अदालत में दर्ज कराए गए बयान के अनुसार, आरोपियों में से एक ने उसे 29 अप्रैल को एक सुनसान जगह पर बुलाया था, जहां उसने और दो अन्य ने उसके साथ बलात्कार किया। अगले दिन, एक अन्य आरोपी ने उसे किसी अन्य सुनसान जगह पर बुलाया, जहां उसने और दो अन्य ने उसके साथ बलात्कार किया।"

पीड़िता के बयान के अनुसार, वह 30 अप्रैल की रात शहडोल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी, जब सिंह ने उसे लिफ्ट ऑफर की और वह कथित तौर पर उसे एक होटल में ले गया, जहां से पुलिस ने उसे 1 मई को बरामद किया।  

डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज : एसपी

शहडोल के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया विकास सिंह उसे शहर के गांधी चौक स्थित एक होटल में ले गया। रात में गश्त पर निकली पुलिस टीम को लड़की को लगभग 30 साल के एक व्यक्ति के साथ होटल में घुसते देखकर शक हुआ। थोड़ी देर बाद पुलिस ने होटल की जांच की और लड़की को एक कमरे में बंद पाया। इसके बाद पुलिस लड़की को कोतवाली थाने ले गई, जहां एक महिला अधिकारी ने उसका बयान दर्ज किया।

श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर विकास सिंह के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसे अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।