Ratlam police arrested Firoz Khan, the wanted terrorist of Jaipur serial bomb blast MP: ईद मनाने आए आतंकी फिरोज को पुलिस ने दबोचा; जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में था 5 लाख का इनामी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Ratlam police arrested Firoz Khan, the wanted terrorist of Jaipur serial bomb blast

MP: ईद मनाने आए आतंकी फिरोज को पुलिस ने दबोचा; जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में था 5 लाख का इनामी

  • फिरोज जयपुर शहर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने वालों में से एक है। वह लंबे समय से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रतलामWed, 2 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
MP: ईद मनाने आए आतंकी फिरोज को पुलिस ने दबोचा; जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में था 5 लाख का इनामी

आज मध्य प्रदेश में 2 महिला नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद इनामी आतंकी फिरोज खान उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया गया है। फिरोज जयपुर शहर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने वालों में से एक है। वह लंबे समय से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

फिरोज करीब 2 साल से फरार था और आए दिन पुलिस वालों और जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक रहा था। इस बार जानकारी मिली कि इनामी आतंकी अपनी बहन के घर ईद मनाने पहुंच रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। और रतलाम पुलिस ने बम धमाकों के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकंरी फिरोज रतलाम में कुछ बड़ा करने वाला है। इसके तहत हम लोगों न दबिश दी और उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि फिरोज जयपुर शहर में ब्लास्ट की साजिश रचने वाला 11 वां आरोपी थी। इससे पहले 10 आरोपियों को एनआईए द्वारा अरेस्ट किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में बनेंगे 21 नेशनल हाईवे; ₹5 हजार करोड़ आएगी लागत, केंद्र ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें:राजस्थान में आज-कल बारिश के आसार; तेज हवाओं और हीट वेव की चेतावनी; जानिए लोकेशन

राष्ट्रीय जांच एजेंसी भारत सरकार की आतंक रोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी है। यह भारत में सुरक्षा और उसके हिस्सों को एक बनाए रखने (अखंड) के लिए जिम्मेदार है। सुरक्षा में चूक से जुड़े अपराधों की जांच के लिए स्वतंत्र है। 2008 मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारत में इसके गठन का फैसला किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।