rajasthan deputy cm diya kumari says 21 national highways will be built in states राजस्थान में बनेंगे 21 नेशनल हाईवे; ₹5 हजार करोड़ आएगी लागत, केंद्र ने दी मंजूरी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan deputy cm diya kumari says 21 national highways will be built in states

राजस्थान में बनेंगे 21 नेशनल हाईवे; ₹5 हजार करोड़ आएगी लागत, केंद्र ने दी मंजूरी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को बताया कि सूबे में 21 नेशनल हाईवे बनेंगे। इन राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई परियोजनाओं को मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है।

Krishna Bihari Singh वार्ताWed, 2 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में बनेंगे 21 नेशनल हाईवे; ₹5 हजार करोड़ आएगी लागत, केंद्र ने दी मंजूरी

राजस्थान में 21 नेशनल हाईवे बनेंगे। इन राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से लगभग 5000 करोड़ रुपए की लागत वाली नई परियोजनाओं को मंजूरी भी प्रदान कर गई है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य योजना में सड़कों के लिए 17,384 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि परियोजना के तहत नागौर नेत्रा सड़क के चार लेन का कार्य, रायपुर जस्साखेड़ा, गंगापुर सिटी बाईपास, करौली बाईपास सहित विभिन्न सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। इसके साथ ही दुर्घटना की आशंका वाले 13 ब्लैक स्पाट्स के सुधार का कार्य भी कराया जाएगा।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पीएम मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी को इस मंजूरी के लिए आभार जताया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास के नये प्रतिमान स्थापित कर रही है।

पिछले वर्ष राज्य योजना में सड़क, पुल,आरओबी, आरयूबी निर्माण के लिए 12620 करोड़ रुपये खर्च किए गए जो कि अब तक का सर्वाधिक है। इस साल सड़कों के विकास के बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी करते हुए 17384 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

गौरलतब है कि राज्य योजना में ग्रामीण सड़क, वृहद् जिला सड़क (एमडीआर), स्टेट हाईवे समेत विभिन्न निर्माण कराए जाते हैं। केंद्रीय सड़क आधारभूत निधि से प्रदेश में पिछले साल लगभग 1300 करोड़ की लागत की सड़कों का निर्माण कराया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों एवं प्रभावी मॉनिटरिंग से सीआरआईएफ में पिछले वर्षों संचयी राशि से फंड प्राप्त करते हुए अब तक की सबसे ज्यादा रकम पिछले साल खर्च की गई है।