मध्य प्रदेश में जारी रहेगा भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग का हीट वेव पर भी अलर्ट
- मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का सितम जारी है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। गर्मी का आलम यह है कि दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार तक पहुंच गया है। इसी के बीच मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।
मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। मौसम विभाग की ओर से लू पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तापमान में उछाल देखा गया। भोपाल में बुधवार को भी लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर आदि शहरों में गर्मी की वजह से लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है।
मौसम विभाग का लू पर भी जारी अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के कई शहरों में लू चलने पर अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान की बात मानें तो 24 अप्रैल से आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इसी के साथ ही दिन और रात के तापमान में भी इजाफा होगा।
एमपी की राजधानी भोपाल सहित सतना, खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, सिंगरौली, दमोह, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, पन्ना आदि शहरों में तापमान में उछाल आएगा। लोगों से अपील की गई है कि वह घर से निकलने से पहले गर्मी से बचाव के उपाय जरूर कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।