Web Series Controversy Madhya Pradesh High Court stays proceedings against Ekta Kapoor वेब सीरीज विवाद: एकता कपूर के खिलाफ कार्रवाई पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की रोक, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Web Series Controversy Madhya Pradesh High Court stays proceedings against Ekta Kapoor

वेब सीरीज विवाद: एकता कपूर के खिलाफ कार्रवाई पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की रोक

ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ के सीजन-2 को लेकर दर्ज प्राथमिकी के मामले में मशहूर निर्माता एकता कपूर को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत मिल गई...

Himanshu Jha एजेंसी, इंदौर।Sun, 23 Aug 2020 10:20 AM
share Share
Follow Us on
वेब सीरीज विवाद: एकता कपूर के खिलाफ कार्रवाई पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की रोक

ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ के सीजन-2 को लेकर दर्ज प्राथमिकी के मामले में मशहूर निर्माता एकता कपूर को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत मिल गई है। कपूर इस मामले में वेब सीरीज के प्रसारण के जरिये अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों के अपमान के आरोपों में घिरीं हैं। 

उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति शैलेंद्र शुक्ला ने कपूर की याचिका पर गुरुवार को सभी संबंधित पक्षों की दलीलें सुनीं। एकल पीठ ने इसके बाद शहर की अन्नपूर्णा पुलिस को आदेश दिया है कि वह ऑल्ट बालाजी की 45 वर्षीय संस्थापक के खिलाफ मुकदमे की अगली तारीख तक कोई भी बलपूर्वक कार्रवाई न करे। अदालत ने कपूर की याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तारीख तय की है। 

दो प्रतियों में कॉम्पेक्ट डिस्क में पेश करने का आदेश 
एकल पीठ ने अन्नपूर्णा पुलिस और कपूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता के वकीलों को संबंधित वेब सीरीज की विवादित विषयवस्तु को दो प्रतियों में कॉम्पेक्ट डिस्क में पेश करने का आदेश भी दिया है। इनमें से एक प्रति अदालत के अवलोकन के लिए और दूसरी प्रति याचिकाकर्ता यानी कपूर के लिए मांगी गयी है। कपूर के वकील आनंद सोनी ने शनिवार को बताया कि उनकी मुवक्किल ने अपने खिलाफ अन्नपूर्णा पुलिस की पांच जून को दर्ज प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए उच्च न्यायालय से गुहार की है कि इस मामले को रद्द किया जाए। 

दो स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई थी।

समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप 
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि कपूर के स्थापित ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ के सीजन-2 के जरिये समाज में अश्लीलता फैलाई गई और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की गईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया कि इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों का अपमान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।