नेतागण बोलने से पहले सोचिए, आतंकवाद का धर्म होता है; पहलगाम आतंकी हमला पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
मध्य प्रदेश के सिवनी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस आतंकी हमले पर बोलते हुए कहा कि इस घटना ने प्रमाणित किया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। इसके साथ ही उन्होंने नेताओं और सरकार को भी निशाने पर लिया।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह नागरिकों की मौत हुई है। इन हत्याओं के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। मध्य प्रदेश के सिवनी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस आतंकी हमले पर बोलते हुए कहा कि इस घटना ने प्रमाणित किया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। इसके साथ ही उन्होंने नेताओं और सरकार को भी निशाने पर लिया।
शंकराचार्य ने कहा कि यह घटना कोई सामान्य नहीं है। देश के बड़े-बड़े नेता समय-समय पर कहते रहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। इस घटना ने प्रमाणित कर दिया है कि नेतागण बोलने से पहले सोचिए, क्योंकि इस घटना ने प्रमाणित किया है। इसीलिए लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मार दिया गया। किसी एक धर्म विशेष का होने के कारण उनको मार दिया गया। शंकराचार्य ने कहा कि इससे जो भी मतलब निकलता हो, लेकिन ये तो सिद्ध हो गया है कि आतंकवाद का धर्म होता है।
इनके लिए आतंकवाद शब्द भी क्यों प्रयोग में लिया जाए। आतंकवाद में भी वाद शब्द है, वाद यानी एक दृष्टिकोण। जबकि ये कोई दृष्टिकोण नहीं है। ये तो वहशीपना है। राक्षसपन है। इनको राक्षस कहना शुरू करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा। शंकराचार्य ने कहा कि जिन लोगों ने कहा था कि कश्मीर में हमने ये कर दिया है वौ कर दिया है। आइए और स्वर्ग की वादियों का आनंद उठाइए। आपके आश्वासन पर ही ये लोग वहां गए थे, आपको भी विचार करना चाहिए कि आप लोग कितना सफल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।