Tirupati laddus prasadam adulteration is linked to madhya pradesh cbi notice gwalior oil and ghee traders तिरुपति लड्डू प्रसादम में मिलावट के तार ग्वालियर से जुड़े, तेल-घी कारोबारियों को CBI के नोटिस, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Tirupati laddus prasadam adulteration is linked to madhya pradesh cbi notice gwalior oil and ghee traders

तिरुपति लड्डू प्रसादम में मिलावट के तार ग्वालियर से जुड़े, तेल-घी कारोबारियों को CBI के नोटिस

देश के सबसे चर्चित तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बीयुक्त घी और तेल मिलाने के तार ग्वालियर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर दक्षिण भारत से सीबीआई और एसआईटी की जांच टीम ग्वालियर पहुंची है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरSun, 20 April 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
तिरुपति लड्डू प्रसादम में मिलावट के तार ग्वालियर से जुड़े, तेल-घी कारोबारियों को CBI के नोटिस

देश के सबसे चर्चित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बीयुक्त घी और तेल मिलाने के तार ग्वालियर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर दक्षिण भारत से सीबीआई और एसआईटी की जांच टीम ग्वालियर पहुंची है।

बता जा रहा है कि इस जांच टीम में चार सदस्य हैं और वह सबसे पहले ग्वालियर के दाल बाजार में स्थित कारोबारियों के पास पहुंचे। जब इस बात की खबर बाजार में फैली तो हड़कंप मच गया। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने दाल बाजार के कुछ तेल व घी कारोबारी को नोटिस देकर तलब किया है।

आपको बता दें कि, सीबीआई और एसआईटी टीम दो दिन से ग्वालियर में है।कुछ व्यापारी सीबीआई की एसआईटी के बुलाने पर भी नहीं आए तो इंदरगंज थाना पुलिस की मदद से उनको थाना लाकर पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई के ग्वालियर आने के बाद से दाल बाजार में कई फर्म के दफ्तर तक नहीं खुले हैं। कुछ खुले हैं तो वहां के मालिक लापता हैं।

तिरुपति बालाजी प्रसाद कांड में सीबीआई दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक कार्रवाई कर रही है। दो दिन से सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की एसआईटी ग्वालियर के दाल बाजार के आसपास डेरा जमाए हुए है। पता लगा है कि सीबीआई सीपी ट्रेडिंग कंपनी मैना वाली गली के नितिन अग्रवाल उर्फ मोनू, व्यापारी मोहित अग्रवाल, अजीत कुमार राकेश कुमार के वारंट लेकर आई है। इन सभी कारोबारियों का घी व तेल का व्यवसाय है।

दक्षिण भारत से आई सीबीआई टीम ने पहले दिन कुछ व्यापारियों को नोटिस देकर तलब किया था, लेकिन व्यापारी डर के चलते नहीं पहुंचे। अपने प्रतिष्ठान से गायब भी हो गए। इस पर सीबीआई ने ग्वालियर के इंदरगंज सर्कल के सीएसपी रोबिन जैन व कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी मिश्रा से संपर्क कर मदद के लिए कहा। इसके बाद इंदरगंज थाना व कोतवाली थाना पुलिस की मदद से इन व्यापारियों को सीबीआई के सामने पेश किया गया। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ग्वालियर में अभी दो से तीन दिन और छानबीन करेगी।कुछ लोगों को पूछताछ के लिए वह अपने साथ भी ले जा सकती है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।