Disha Salian Death Due to Father Misuse of Money Mumbai Police Closure Report Shocked दिशा सालियान की मौत में पिता भी जिम्मेदार, मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट ने चौंकाया, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Disha Salian Death Due to Father Misuse of Money Mumbai Police Closure Report Shocked

दिशा सालियान की मौत में पिता भी जिम्मेदार, मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट ने चौंकाया

  • दिशा सालियान मौत मामले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में इसे आत्महत्या करार दिया गया था और कहा गया था कि वह अपने पिता द्वारा उसके पैसे के गलत इस्तेमाल करने सहित विभिन्न कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थी।

Madan Tiwari पीटीआई, मुंबईSat, 29 March 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
दिशा सालियान की मौत में पिता भी जिम्मेदार, मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट ने चौंकाया

Disha Salian Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान की कथित आत्महत्या पर भी सवाल उठने लगे। दिशा के पिता इसे सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर करार दे रहे और मामले में आदित्य ठाकरे पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे। लेकिन अब मुंबई पुलिस का चौंकाने वाला दावा सामने आया है। अपनी क्लोजर रिपोर्ट में पुलिस ने दिशा के पिता को भी जिम्मेदार ठहराया था। एक अधिकारी ने बताया कि दिशा सालियान मौत मामले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में इसे आत्महत्या करार दिया गया था और कहा गया था कि वह अपने पिता द्वारा उसके पैसे के गलत इस्तेमाल करने सहित विभिन्न कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थी।

दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने 8 जून, 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके के जनकल्याण नगर में अपनी इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जांच करने वाली मालवणी पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट 4 फरवरी, 2021 को एक वरिष्ठ अधिकारी (दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट के नियमों के अनुसार) को सौंपी गई थी। अधिकारी ने अब कहा कि जांच के हिस्से के रूप में, मालवणी पुलिस ने दिशा के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए, जिसके दौरान यह पता चला कि वह कुछ असफल प्रोजेक्ट्स, दोस्तों के साथ गलतफहमी और अपने पिता द्वारा उसके पैसे के दुरुपयोग के कारण डिप्रेस थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन एक्टर्स के बयान भी दर्ज किए हैं, जिनसे दिशा सालियान अपनी कंपनी की ओर से बातचीत कर रही थीं। मामला राजनीतिक दलों के बीच तीखी नोकझोंक में उलझने के बाद, मुंबई पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया, हालांकि इसकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। पिछले हफ्ते, दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और जून 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत की नए सिरे से जांच की मांग की। उन्होंने हाईकोर्ट से शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का भी आग्रह किया।

ये भी पढ़ें:दिशा सालियान की मौत कैसे हुई? नई FIR में आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया समेत कई नाम
ये भी पढ़ें:दिशा सालियान मामले में आदित्य की गिरफ्तारी हो :

याचिका में दिशा के पिता ने आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने पहले कहा था कि वह याचिका में लगाए गए आरोपों का जवाब अदालत में देंगे। दिशा की हत्या का दावा करने और अपराध को छिपाने का आरोप लगाने वाले सतीश सालियान ने अपने अधिवक्ताओं के साथ दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) से मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान सतीश और उनके अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारी को सौंपी गई शिकायत में नामित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के मुद्दे पर चर्चा की थी। वहीं, पिछले दिनों सीबीआई ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई की कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं जताई गई और साथ ही रिया चकवर्ती और उनके परिवार को भी क्लीन चिट दे दी गई।