दिशा सालियान की मौत कैसे हुई? नई FIR में आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया समेत कई नाम, जांच की मांग
- वकील निलेश ओझा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने भी इस षड्यंत्र को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शिकायत में एक्टर डिनो मोरिया और सूरज पंचोली के नाम भी लिए हैं।

सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने साल 2020 में हुई उनकी बेटी की मौत मामले में कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, अधिकारी और बॉलीवुड अभिनेता शामिल हैं। शिकायत के अनुसार, आदित्य ठाकरे को इस मामले को दबाने में शामिल बताया गया है। वकील निलेश ओझा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने भी इस षड्यंत्र को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शिकायत में एक्टर डिनो मोरिया और सूरज पंचोली के नाम भी लिए हैं।
वकील निलेश ओझा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'आज हमने सीपी ऑफिस और जेसीपी क्राइम को लिखित शिकायत सौंपी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। आरोपियों में आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली और उनके बॉडीगार्ड, परमबीर सिंह, सचिन वाजे और रिया चक्रवर्ती के नाम हैं। परमबीर सिंह इस मामले को दबाने वाले मुख्य साजिशकर्ता रहे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके झूठ बोला ताकि आदित्य ठाकरे को बचाया जा सके। इस तरह की डिटेल एफआईआर में दी गई है। एनसीबी की जांच रिपोर्ट से साबित होता है कि आदित्य ठाकरे ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे। FIR में भी इसका जिक्र किया गया है।'
आदित्य ठाकरे से पूछताछ की हो रही मांग
दिशा सालियान की मौत की फिर से जांच की मांग रखी गई है। साथ ही, वकील ने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ के लिए कहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को लेकर दिशा सालियन के पिता के वकील प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कानून के सामने कोई मूल्य नहीं रखती और अदालत अभी भी इस पर संज्ञान लेकर आगे की जांच का आदेश दे सकती है। दिशा सालियान के पिता ने बीते दिनों बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा कि दिशा के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। मामले में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई थी।