Ranya Rao big confession in gold smuggling case Money sent through hawala DRI reveals in court हवाला के पैसे का क्या करती थी रान्या राव, सोना तस्करी केस में DRI का बड़ा खुलासा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ranya Rao big confession in gold smuggling case Money sent through hawala DRI reveals in court

हवाला के पैसे का क्या करती थी रान्या राव, सोना तस्करी केस में DRI का बड़ा खुलासा

कोर्ट ने एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर अपना फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले उनकी जमानत अर्जी दो बार ठुकराई जा चुकी है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुTue, 25 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
हवाला के पैसे का क्या करती थी रान्या राव, सोना तस्करी केस में DRI का बड़ा खुलासा

कन्नड़ एक्ट्रेस और कर्नाटक के डीजीपी रैंक के IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव ने कहा है कि वह हवाला से आए पैसों से सोने की खरीद करती थीं। रान्या की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने यह बात कोर्ट को बताई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि रान्या ने बताया है कि सोना खरीदने के लिए अनौपचारिक और अवैध वित्तीय लेन-देन का रास्ता अपनाती थीं यानी हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सोना खरीदती थी।

कोर्ट ने एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर अपना फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले उनकी जमानत अर्जी दो बार ठुकराई जा चुकी है। एक बार निचली अदालत ने और दूसरी बार विशेष आर्थिक अपराध अदालत उनकी जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है।

धारा 108 के तहत नोटिस जारी

रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान डीआरआई का तरफ से पेश हुईं वकील मधु राव ने कहा कि अधिकारियों ने रान्या राव के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू करने के लिए धारा 108 के तहत नोटिस जारी किया है। जांच का उद्देश्य वित्तीय अनियमितताओं की सीमा और कानून के किसी भी संभावित उल्लंघन का पता लगाना है। इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने के साथ रान्या राव की गिरफ्तारी हुई थी।

14.2 किलो सोना संग हुई थी गिर्फ्तारी

बता दें कि 3 मार्च को हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये है। इसके बाद एक्ट्रेस के आवास की तलाशी में कथित तौर पर 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई थी।

ये भी पढ़ें:पुलिस प्रोटोकॉल को बनाती रही तस्करी का हथियार, रान्या राव मामले में नए खुलासे
ये भी पढ़ें:26 बार दोस्त तरुण राजू संग दुबई गई थी रान्या राव, सोना तस्करी में नया खुलासा
ये भी पढ़ें:क्या सोना तस्करी में रान्या राव के सौतेले IPS पिता भी शामिल? पुलिस ने की पूछताछ
ये भी पढ़ें:'शादी के एक महीने बाद हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में दावा; टॉप-5

डीआरआई ने रान्या राव के सोने की तस्करी मामले में इस कबूलनामे का बड़ा दावा ऐसे समय पर किया है जब कुछ दिनों पहले ही उसने दावा किया था कि रान्या राव और उसके दोस्त तरुण राजू ने दुबई की 26 यात्राएं की हैं, जिसमें वे सुबह निकलते थे और शाम तक वापस लौट आते थे। तरुण रान्या का दोस्त है और सोने की तस्करी मामले में आरोपी है। अधिकारियों ने खुलासा किया कि रान्या ने तरुण के खाते में पैसे भेजे और उसका टिकट बुक किया, जो फिर दुबई से हैदराबाद चला गया।