पुलिस प्रोटोकॉल को बनाती रही तस्करी का हथियार, रान्या राव मामले में नए खुलासे, अभिनेत्री की बढ़ीं मुश्किलें
- कर्नाटक सरकार की ओर से नियुक्त एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गौरव गुप्ता की जांच में यह सामने आया कि रान्या राव ने कई बार बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस प्रोटोकॉल के गलत इस्तेमाल और सोने की तस्करी से जुड़े मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले हैं। जांच में यह साबित हुआ है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी के रिश्तों का फायदा उठाकर बार-बार प्रोटोकॉल सुविधाओं का गलत इस्तेमाल किया।
सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक सरकार की ओर से नियुक्त एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गौरव गुप्ता की जांच में यह सामने आया कि रान्या राव ने कई बार बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया, खासतौर पर जब वह दुबई से लौटती थीं। एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज में भी यह साफ हुआ कि वह हर बार एक सीनियर पुलिस अधिकारी की सुविधा का फायदा उठाकर वीआईपी ट्रीटमेंट लेती थीं।
डीजीपी पिता को छुट्टी पर भेजा
इस पूरे मामले में संलिप्तता के चलते कर्नाटक सरकार ने डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव को छुट्टी पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रामचंद्र राव, रान्या राव के सौतेले पिता हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में रामचंद्र राव से सोने की तस्करी के मामले में पूछताछ की गई थी और उनका बयान जांच टीम द्वारा दर्ज किया गया। सरकार ने 10 मार्च को इस पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए गौरव गुप्ता को नियुक्त किया था ताकि रान्या राव के सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता और उनके सौतेले पिता के संभावित सहयोग की पड़ताल की जा सके।
14 करोड़ की तस्करी का आरोप
मामला तब सुर्खियों में आया जब 3 मार्च को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की बिस्किट बरामद की। इसके बाद उनके घर पर भी छापेमारी हुई, जिसमें अधिकारियों को 2.06 करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी मिली। जांच एजेंसियां अब इस पूरे मामले में रान्या राव की यात्रा रिकॉर्ड, पुलिस प्रोटोकॉल के इस्तेमाल और उनकी सोने की तस्करी से जुड़ी संभावित गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रही हैं।