Maharashtra Jalna 25 devotees injured when pandal collapsed due to strong winds महाराष्ट्र में धार्मिक आयोजन के दौरान ढह गया मंडप; 25 श्रद्धालु घायल, 13 की हालत गंभीर, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Jalna 25 devotees injured when pandal collapsed due to strong winds

महाराष्ट्र में धार्मिक आयोजन के दौरान ढह गया मंडप; 25 श्रद्धालु घायल, 13 की हालत गंभीर

  • पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश फुके ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेजे जाने और मंडप को फिर से स्थापित किए जाने के बाद भी कार्यक्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि यह प्रवचन 18 अप्रैल को शुरू हुआ था जो 25 अप्रैल तक चलेगा।

Niteesh Kumar भाषाSun, 20 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में धार्मिक आयोजन के दौरान ढह गया मंडप; 25 श्रद्धालु घायल, 13 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार दोपहर धार्मिक आयोजन के दौरान तेज हवा के चलते मंडप ढह गया, जिससे 25 श्रद्धालु घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका जालना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 12 अन्य हसनाबाद के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना भोकरदन तहसील के वजीरखेड़ा गांव में दोपहर 1 बजे हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतोष महाराज अधावने का 'शिव महापुराण' प्रवचन सुनने के लिए एकत्र हुए थे।

 

ये भी पढ़ें:हीटवेव का कहर, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में चढ़ा पारा; IMD का अलर्ट
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में हिंदी अनिवार्य करने पर मचा बवाल, उद्धव गुट और MNS ने जताया विरोध

अधिकारी ने कहा, ‘लोहे की छड़ों की मदद से बनाया गया अस्थायी मंडप तेज हवाओं के कारण ढह गया। इसकी छत नीचे जमा श्रद्धालुओं पर गिर गई।' पूर्व जिला परिषद सदस्य गणेश फुके ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेजे जाने और मंडप को फिर से स्थापित किए जाने के बाद भी कार्यक्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि यह प्रवचन 18 अप्रैल को शुरू हुआ था जो 25 अप्रैल तक चलेगा और आज दोपहर 5000 श्रद्धालु जुटे थे।

ठाणे के स्विमिंग पूल में डूबने से लड़के की मौत

ठाणे में मीरा भयंदर नगर निगम के मालिकाना वाले स्विमिंग पूल में रविवार को डूबने से 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच, मृतक लड़के ग्रन्थ मुथा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि घटना के समय मौके पर कोई कर्मी मौजूद नहीं था। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुथा को सुबह 11:30 बजे के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।