महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष के लिए उद्धव ठाकरे ने ठोका दावा, कहीं MVA में रार ना हो जाए!
- उद्धव ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना (यूबीटी) ने विपक्ष के नेता का पद मांगा है। हमने इस संबंध में अध्यक्ष को पत्र दिया है। हमें विश्वास है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए फैसला होगा।'

शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर अपना दावा पेश कर दिया है। सीनियर विधायक भास्कर जाधव को इस कैबिनेट-स्तरीय पद के लिए नामित किया है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसे लेकर एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा गया है। ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना (यूबीटी) ने विपक्ष के नेता का पद मांगा है। हमने इस संबंध में अध्यक्ष को पत्र दिया है। हमें विश्वास है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए फैसला होगा।' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 26 मार्च को समाप्त होने वाले बजट सत्र के पहले इसे पर निर्णया हो जाना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने यह भी साफ कर दिया कि अगर उनकी पार्टी को विपक्ष के नेता का पद मिलता है, तो कोई रोटेशन सिस्टम लागू नहीं होगा। मालूम हो कि शिवसेना (यूबीटी) के पास विपक्षी दलों में सबसे अधिक विधायक 20 हैं। यह आंकड़ा महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) को प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में स्थापित करता है। अब अध्यक्ष के फैसले का इंतजार रहेगा। अगर भास्कर जाधव की बात करें तो वह रत्नागिरि जिले के गुहागर से विधायक हैं। 1990 के दशक से ही वह एकजुट शिवसेना का हिस्सा रहे। इसके बाद वे अविभाजित एनसीपी में चले गए। मगर, 2019 में फिर से शिवसेना का दामन थाम लिया।
एनसीपी-एसपी की अलग है मांग
इससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मांग की कि विपक्ष के नेता का पद एमवीए के सभी घटकों को 18-18 महीने के लिए बारी-बारी से मिले। अब उद्धव ठाकरे के दावे से MVA के बीच नेता विपक्ष को लेकर मतभेद खड़ा हो सकता है। राज्य के पूर्व मंत्री आव्हाड ने कहा, ‘हम कह रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का पद तीन पार्टियों को 18 महीने के लिए बारी-बारी से मिलना चाहिए ताकि हर पार्टी को राज्य विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले। हमें एक मजबूत विपक्ष के रूप में एक साथ रहना होगा। यह राकांपा (एसपी) का रुख है।’ आव्हाड ने कहा कि तीनों दलों के सीनियर नेता बैठक करेंगे और इस पर निर्णय लेंगे। मालूम हो कि विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को मुंबई में शुरू हुआ।