Woman Lawyer Beaten By Sarpanch and Aides For Complaining About Temple Noise To police मंदिर के भोंपू से हो रहा शोर, शिकायत की तो महिला वकील को किया लहूलुहान; शरीर पर नीले-काले निशान, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Woman Lawyer Beaten By Sarpanch and Aides For Complaining About Temple Noise To police

मंदिर के भोंपू से हो रहा शोर, शिकायत की तो महिला वकील को किया लहूलुहान; शरीर पर नीले-काले निशान

जब मंदिर के भोंपू का शोर कम नहीं हुआ तो ज्ञानेश्वरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आवाज कम करवा दिया लेकिन ये बात सरपंच और उसके लोगों को नागवार गुजरी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, बीडFri, 18 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर के भोंपू से हो रहा शोर, शिकायत की तो महिला वकील को किया लहूलुहान; शरीर पर नीले-काले निशान

जब एक महिला वकील ने अपने घर के पास एक मंदिर के लाउडस्पीकर से ज्यादा शोर-खराबा होने की शिकायत की तो सरपंच और उसके लोगों ने महिला की लात-घूंसों और रॉड से जमकर पिटाई कर दी और उसे लहूलुहान कर दिया। यह शर्मनाक घटना महाराष्ट्र के बीड जिले की है, जहां पिछले सोमवार को उस पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित महिला ज्ञानेश्वरी अंजन पेशे से वकील है जो डिस्ट्रिक कोर्ट में प्रैक्टिस करती है।

ज्ञानेश्वरी ने पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके घर के पास स्थित मंदिर से बहुत शोर-शराबा हो रहा था। इसकी वजह से वह केस स्टडी नहीं कर पा रही थी। जब उसने इसकी शिकायत गांव के सरपंच अनंत अंजन से की और आवाज कम करने की गुजारिश की तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी के कहकर आवाज कम करा देंगे लेकिन बहुत देर तक जब ऐसा नहीं हुआ तो ज्ञानेश्वरी ने फिर से सरपंच को फोन किया। इस पर सरपंच ने कहा कि कर्मचारी उसका फोन नहीं उठा रहा।

नॉनवेज खाया है, मंदिर नहीं जा सकता

करीब दो घंटे बाद भी कुछ हल नहीं निकला तो ज्ञानेश्वरी उस कर्मचारी के घर चली गई लेकिन कर्मचारी ने यह कहते हुए मंदिर जाने से इनकार कर दिया कि उसने नॉनवेज खाया है, इसलिए मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। इसके बाद जब ज्ञानेश्वरी ने फिर सरपंच को फोन किया तो उसने पुलिस में शिकायत कराने को कहा। महिला वकील ने इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया लेकिन उसने अगले दिन के लिए टाल दिया। इसके बाद ज्ञानेश्वरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मंदिर के भोंपू की आवाज कम करवा दिया लेकिन ये बात सरपंच और उसके लोगों को नागवार गुजरी।

ये भी पढ़ें:दलित छात्रों से मिले राहुल, फिर अपनी ही पार्टी के CM को लिखा पत्र; क्या मांग
ये भी पढ़ें:यूपी में बारातियों पर हमला, दलित दूल्हे को घोड़ी से गिराया; पैदल भागे बाराती
ये भी पढ़ें:'हम हिन्दू हैं, हिन्दी नहीं; त्रि-भाषा विवाद पर अब राज ठाकरे ने छेड़ी नई जंग
ये भी पढ़ें:जिसकी वजह से हारा बेटा, उसी से राज ठाकरे करेंगे गठबंधन?डिनर पार्टी पर अटकलें तेज

पिटाई के जख्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

इसके अगले ही दिन सरपंच अपने गुर्गों के साथ महिला वकील के घर पर आ गया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। ज्ञानेश्वरी ने आरोप लगाया कि सरपंच और उसके लोगों ने उसके माता-पिता से भी बदतमीजी की। बकौल ज्ञानेश्वरी सरपंच के लोगों ने उसे लात घूसों और लोहे के रॉड से खूब मारा। उसकी पिटाई से महिला के शरीर पर नीले-काले निशान पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने अब इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। शरद पवार गुट के नेता जीतेन्द्र अव्हाड ने भी इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।