Abhishek Banerjee going to join BJP mamata Banerjee nephew replied भाजपा में शामिल होने जा रहे अभिषेक बनर्जी? टीएमसी नेता ने दिया जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Abhishek Banerjee going to join BJP mamata Banerjee nephew replied

भाजपा में शामिल होने जा रहे अभिषेक बनर्जी? टीएमसी नेता ने दिया जवाब

  • Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भाजपा में शामिल होने की सभी खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा सिर भी कलम कर दिया जाए, तब भी मैं ममता बनर्जी जिंदाबाद ही कहूंगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताThu, 27 Feb 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा में शामिल होने जा रहे अभिषेक बनर्जी? टीएमसी नेता ने दिया जवाब

ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पार्टी सुप्रीमो के साथ मतभेदों की खबरों को खारिज कर दिया है। एक सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए अभिषेक ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराते हुए कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस का एक निष्ठावान सिपाही हूं और मेरी नेता ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि मैं लगातार पार्टी के अंदर बैठे गद्दारों को बेनकाब करता रहूंगा। पिछले चुनाव में भी मैंने यही काम करते हुए शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की पहचान की थी। इस बार भी मैं ऐसा ही करूंगा।

पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए अभिषेक ने कहा ,'जो भी लोग कह रहे हैं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं, वे पूरी तरह से झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। अगर मेरा सिर भी कलम कर दिया जाए तब भी मैं ममता बनर्जी जिंदाबाद ही कहूंगा। इन दिनों मीडिया में या किसी भी तरह से मेरे बारे में जो खबरें आ रही हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी वजह से कुछ लोग हमारी पार्टी को कमजोर करने के लिए यह झूठ फैला रहे हैं।'

टीएमसी के लोकसभा सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें पार्टी के आंतरिक संघर्षों की बजाय जनसेवा पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्योंकि इन साजिशों में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने परोक्ष रूप से नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप की राजनीति में लिप्त लोगों को पता होना चाहिए कि इस तरह के प्रयास व्यर्थ होंगे। जो भी लोग साजिश कर रहे हैं उन पर इसका उल्टा असर पड़ेगा। इसके अलावा अभिषेक ने पार्टी के भीतर अनुशासन हीनता को लेकर भी चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि कई नेता ऐसे हैं जो पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे नेताओं की पहचान हो चुकी है। मैं कहूंगा कि अनुशासन सीख लीजिए।

ये भी पढ़ें:ममता बनर्जी का भी चुनाव आयोग पर केजरीवाल वाला आरोप, BJP की जीत को बताया बेईमानी
ये भी पढ़ें:यह तो उत्पीड़न होगा; ममता बनर्जी का मजाक बनाने के आरोपी को HC से मिली राहत
ये भी पढ़ें:सभी धर्मों का करती हूं सम्मान; मृत्यु कुंभ वाली टिप्पणी पर विवाद के बीच ममता

इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि तृणमूल कांग्रेस में नेतृत्व के लिए संघर्ष जारी है। पार्टी का युवा वर्ग अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में भविष्य के कार्यक्रम तय करना चाहता है। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो की ममता बनर्जी के वफादार हैं वह ऐसा नहीं चाहते हैं। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच में एक तरह की लड़ाई चल रही है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अभिषेक बनर्जी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ममता बनर्जी भी इसको लेकर कई बार बयान देती हुई नजर आई हैं।