father buried tenant alive after reveal his Daughter illicit relations with him for three years haryana crime news पत्नी से 3 साल तक बनाए अवैध संबंध, पति ने योगा टीचर को जिंदा जमीन में गाड़ा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़father buried tenant alive after reveal his Daughter illicit relations with him for three years haryana crime news

पत्नी से 3 साल तक बनाए अवैध संबंध, पति ने योगा टीचर को जिंदा जमीन में गाड़ा

  • हरियाणा के रोहतक में एक शख्स ने पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले योगा टीचर को जिंदा जमीन में गाड़ दिया। क्राइम के तीन महीने बाद इसका खुलासा हुआ है। पता लगा है कि किराएदार आरोपी की सास के घर किराए पर रहता था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sun, 30 March 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से 3 साल तक बनाए अवैध संबंध, पति ने योगा टीचर को जिंदा जमीन में गाड़ा

हरियाणा के रोहतक में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक योगा टीचर के अपने मकान मालिक की बेटी से तीन साल तक अवैध संबंध थे। इसका पता चलने पर महिला के पति ने किराएदार का अपहरण किया और उसे जिंदा गाड़ दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी राजकरण को पुलिस ने चरखी दादरी के गांव पैंतावास से गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक सीआईए स्टाफ उससे पूछताछ कर रही है और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। रोहतक एएसपी शशि शेखर ने इसकी पु​ष्टि की है। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जगदीप के शव को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया जा चुका है।

मकान मालकिन की पत्नी से बन गए अवैध संबंध

पुलिस जांच में सामने आया कि झज्जर जिले के मांडोठी निवासी योगा टीचर जगदीप करीब 3 साल से रोहतक की जनता कॉलोनी में किराये पर रहता था। मकान मालकिन की लड़की दीपा से उसके अवैध संबंध बन गए, जिसकी शादी मुख्य आरोपी चरखी दादरी के पैंतावास कलां गांव में राजकरण के साथ हो रखी है।

इसकी भनक राजकरण को लग गई थी। जांच में सामने आया कि 24 दिसंबर की शाम चार युवक उन्हें जनता कॉलोनी स्थित किराए के मकान से हाथ-पैर बांधकर गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन का डंप डेटा उठाया तो पैंतावास कलां के युवकों की लोकेशन सामने आई।

ये भी पढ़ें:वह कुछ भी कर सकता है; आसाराम की जमानत से रेप पीड़िता के पिता को सताने लगा डर

गाड़ने के तीन महीने बाद मिली लाश

जगदीप 24 दिसंबर को आखिरी बार यूनिवर्सिटी गए थे। जब एक माह तक सुराग नहीं मिला तो ताऊ ईश्वर ने 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल और हरदीप को गिरफ्तार किया गया था। सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने वारदात कबूल ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस उस जगह पहुंची, जहां जगदीप को जिंदा ही गाड़ा गया था।

आरोपियों ने शव को 7 फीट से अधिक गहरा खोदकर सीधा गाड़ा था। यह जगह जहां पर स्थित है, वह काफी सुनसान जगह है। वहां पर लोगों का आना-जाना काफी कम है। मास्टरमाइंड राजकरण के दो दोस्तों की निशानदेही पर तीन महीने से लापता योगा टीचर जगदीप की लाश को गांव के ही धार्मिक डेरे के पास पंचायती जमीन में खोदे 7 फीट गहरे कुएं से बरामद किया था। जगदीप शादीशुदा था। उसकी पत्नी और एक 7 साल की लड़की भी है।

रिपोर्ट: मोनी देवी