I have good relations with India but there is one problem what did Donald Trump say भारत के साथ मेरे अच्छे संबंध, लेकिन एक दिक्कत; डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बताया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़I have good relations with India but there is one problem what did Donald Trump say

भारत के साथ मेरे अच्छे संबंध, लेकिन एक दिक्कत; डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बताया

  • ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन उनकी एकमात्र समस्या यह है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
भारत के साथ मेरे अच्छे संबंध, लेकिन एक दिक्कत; डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर ऊंचे सीमा शुल्क लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन उनकी एकमात्र समस्या यह है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।

ट्रंप ने अमेरिकी समाचार वेबसाइट ब्रेइटबार्ट न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर चर्चा की। जब उनसे पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई शिखर वार्ता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन मेरी एकमात्र समस्या यह है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है।"

किस बात से खफा ट्रंप?

ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि भारत अब अपने टैरिफ में काफी हद तक कटौती करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर भारत ने शुल्क कम नहीं किए, तो अमेरिका भी दो अप्रैल से उन्हीं दरों पर जवाबी टैरिफ वसूलेगा।

गौरतलब है कि ट्रंप भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए हाई टैरिफ की पहले भी आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने भारत को कई बार ‘टैरिफ किंग’ भी कहा है। पिछले महीने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने भारत के टैरिफ नियमों को "काफी सख्त" बताया था।

हालांकि, ट्रंप के इस दावे के उलट भारत सरकार की स्थिति कुछ और ही नजर आती है। भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 10 मार्च को एक संसदीय समिति के सामने कहा था कि दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क को लेकर बातचीत अभी चल रही है और फिलहाल इस पर कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:टैरिफ में बड़ी कटौती करने जा रहा भारत, मैंने बेनकाब किया; ट्रंप ने फिर दी धमकी
ये भी पढ़ें:पसंद हो या न हो, हकीकत तो यही है; टैरिफ वॉर पर जयशंकर की दो टूक
ये भी पढ़ें:मोदी-ट्रंप में सीधी बातचीत, टैरिफ वार पर बोलीं तुलसी गबार्ड- भारत के लिए यह अवसर

आईएमईसी पर ट्रंप का बयान

इसके अलावा, ट्रंप ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर भी बयान दिया। उन्होंने इसे एक अद्भुत देशों का समूह करार दिया, जो व्यापार में अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले देशों का मुकाबला करने के लिए एकजुट हो रहा है। ट्रंप ने कहा, "हमारे पास व्यापार में साझेदारों का एक शक्तिशाली समूह है, लेकिन हम अपने दोस्तों की तुलना में दुश्मनों के साथ बेहतर व्यवहार नहीं कर सकते।"