बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर बोला भारत, गाजा के लोगों को क्यों नहीं बख्श रहा इजरायल; टॉप 5
- इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग के थमने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। इजरायली सेना संघर्षविराम टूटने के बाद पहले से ज्यादा उग्र दिखाई दे रही है। पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

बहाने बंद करो; हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने यूनुस सरकार को घेरा, जताया ऐतराज
बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक मशहूर नेता भाबेश चंद्र रॉय की बेरहमी से की गई हत्या पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत सरकार ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कहा है कि वह अल्पसंख्यकों की हिफाजत की जिम्मेदारी से ना भागे और बहानेबाजी बंद करे। यहां पढ़ें पूरी खबर
गाजा में भूख से बिलबिलाते लोगों को भी नहीं बख्श रहा इजरायल, बिछाईं दर्जनों लाशें
इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग के थमने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। इजरायली सेना संघर्षविराम टूटने के बाद पहले से ज्यादा उग्र दिखाई दे रही है। इजरायल ने इस बार गाजा पर जमीनी कार्रवाई शुरू करने के बाद राहत शिविरों को लगातार निशाना बनाया है। इस दौरान हवाई हमलों का कहर भी जारी है। इस बीच अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 48 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हताहतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान गाजा के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जहां हजारों लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बदरीनाथ के पास मेरे नाम का मंदिर, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बयान पर बवाल; VIDEO
बदरीनाथ धाम के पास मेरा नाम का मंदिर और श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं...बॉलीडुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के इस विवादित बयान के बाद उत्तराखंड में बवाल मच गया है। तीर्थ-पुरोहित समाज रौतेला के बयान की जमकर निंदा कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
इशांत शर्मा के मैदान छोड़ने पर हुआ बवाल, फिर आशीष नेहरा ने चली ये चाल
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इशांत शर्मा के फील्ड छोड़ने को लेकर बवाल हुआ। दरअसल, 19वां ओवर डालने के तुरंत बाद इशांत शर्मा ने मैदान छोड़ दिया, जिसको लेकर अंपायर ने सवाल उठाए। कुछ देर नियमों को लेकर बहस चली फिर गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने एक ऐसी चाल चली जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। बता दें, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में गुजरात टाइंटस के सामने जीत के लिए 204 रनों का टारगेट रखा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इरफान की फिल्म सिनेमाघरों में फिर देने जा रही दस्तक, इस दिन होगी री-रिलीज
इरफान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से थे जिनकी आंखे बोलती थीं। इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस अब भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इरफान खान के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी आई है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। फिल्म 9 मई को री-रिलीज होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर