Karnataka BJP Leader and policeman Midnight Slap Fight video Viral now बीच सड़क भिड़ गए भाजपा नेता और पुलिसकर्मी, जमकर बरसे थप्पड़; वीडियो वायरल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka BJP Leader and policeman Midnight Slap Fight video Viral now

बीच सड़क भिड़ गए भाजपा नेता और पुलिसकर्मी, जमकर बरसे थप्पड़; वीडियो वायरल

  • रिपोर्ट में बताया गया कि मधुगिरी भाजपा जिला अध्यक्ष हनुमंत गौड़ा वहां मौजूद थे। पुलिसकर्मी की बात सुनकर वह भड़क गए और गाली देने लगे। इससे पुलिसकर्मी भी उत्तेजित हो गया। उसने बीजेपी लीडर को एक थप्पड़ जड़ दिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
बीच सड़क भिड़ गए भाजपा नेता और पुलिसकर्मी, जमकर बरसे थप्पड़; वीडियो वायरल

कर्नाटक में एक पुलिसकर्मी और भाजपा नेता के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ताकतवर थप्पड़ मारने का मुकाबला चल रहा हो। बताया जा रहा है कि यह घटना चित्रदुर्गा इलाके में हुई, जो राजधानी बेंगलुरु से लगभग 270 किमी दूर है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की आधी रात के आसपास दुर्गादा सिरी होटल रोड पर कुछ लोग इकट्ठा थे। तभी सब-इंस्पेक्टर गडिलिंगा गौड़ा यहां आ पहुंचे और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद सभी लोग अपने-अपने घर चल जाओ।

ये भी पढ़ें:कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण, सिद्धारमैया कैबिनेट में प्रस्ताव पास
ये भी पढ़ें:विधायक ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं, कर्नाटक डिप्टी CM का नया आरोप; क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट में बताया गया कि मधुगिरी भाजपा जिला अध्यक्ष हनुमंत गौड़ा वहां मौजूद थे। पुलिसकर्मी की बात सुनकर वह भड़क गए और गाली देने लगे। इससे पुलिसकर्मी भी उत्तेजित हो गया। उसने बीजेपी लीडर को एक थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते झगड़ा शुरू हो गया और दोनों ओर से थप्पड़ बरसने लगे। वीडियो में दोनों ही अपना संतुलन खोए नजर आ रहे हैं। एक आदमी झगड़ा रोकने के लिए बीच में आने की कोशिश करता है। मगर, उसे सफलता नहीं मिलती। तभी कुछ और लोग बीच-बचाव में आते हैं और दोनों को शांत करने का प्रयास करते हैं। दोनों ही पक्षों से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष सड़क दुर्घटना में घायल

दूसरी ओर, कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष रुद्रप्पा लमानी शुक्रवार रात चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। हावेरी जिले में अपने पैतृक गांव जा रहे लमानी की कार हिरियूर तालुका के जवनगोंडानहल्ली के निकट दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब लमानी आवश्यक कार्य के लिए अपने वाहन से उतरे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आईं और उनकी हालत गंभीर नहीं मानी जा रही है। हिरियूर सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद लमानी को आगे की देखभाल के लिए दावणगेरे के निजी अस्पताल में भेज दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि वह खतरे से बाहर हैं।