Kunal Kamra call records transactions to be probed Maharashtra minister statement कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और पैसों के लेनदेन की होगी जांच, शिंदे पर बयान को लेकर ऐक्शन की तैयारी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kunal Kamra call records transactions to be probed Maharashtra minister statement

कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और पैसों के लेनदेन की होगी जांच, शिंदे पर बयान को लेकर ऐक्शन की तैयारी

  • शिवसेना नेता ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। वह कामरा की टिप्पणी को लेकर मुंबई के स्टूडियो में तोड़फोड़ लाकरने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्रवाई का समर्थन नहीं करते।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और पैसों के लेनदेन की होगी जांच, शिंदे पर बयान को लेकर ऐक्शन की तैयारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राज्य सरकार में मंत्री योगेश कदम ने सोमवार को कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है और इस मामले में कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगेश कदम ने कहा कि राज्य सरकार कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की जांच करेगी। मंत्री ने कहा कि कामरा के खिलाफ जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पीछे कोई मास्टरमाइंड तो नहीं है।

ये भी पढ़ें:‘गद्दार’ कमेंट पर नहीं कोई पछतावा, माफी तभी मांगेंगे जब… बोले कुणाल कामरा
ये भी पढ़ें:बदला लेने के लिए ढूंढ रहे हैं शिवसैनिक, संजय निरुपम की कुणाल कामरा को खुली धमकी

शिवसेना नेता ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। वह कामरा की टिप्पणी को लेकर मुंबई के स्टूडियो में तोड़फोड़ लाकरने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्रवाई का समर्थन नहीं करते। गृह राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि शिवसैनिकों के गुस्से को समझना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कामरा की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिक्के के दोनों पहलुओं को समझना चाहिए।’

फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने का इस्तेमाल

मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में कुणाल कामरा का कॉमेडी शो हुआ था। इस दौरान उसने उपमुख्यमंत्री व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहा था और उन पर व्यंग्य भी किया था। कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ 2022 में शिंदे के विद्रोह को बयां करने के लिए फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने का बदले रूप का इस्तेमाल किया।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात कई शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो में गए और होटल में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने पहले बताया था कि मुंबई पुलिस ने सोमवार को शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कामरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य को मुंबई के उस होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जहां कामरा ने विवादास्पद टिप्पणी की थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)