कुणाल कामरा BookMyShow से हुए आउट, शिवसेना का दावा; राहुल कनाल ने जताया आभार
- एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दावा है कि मशहूर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का नाम अपने सेल और आर्टिस्ट लिस्ट से हटा दिया है।

शिवसेना (शिंदे गुट) के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल का दावा है कि मशहूर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow (बुकमायशो) ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का नाम अपने सेल और आर्टिस्ट लिस्ट से हटा दिया है। इस फैसले के लिए कनाल ने बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी का शुक्रिया अदा किया है।
राहुल कनाल ने एक चिट्ठी में लिखा, “आपके द्वारा ऐसे कलाकार को प्लेटफॉर्म से हटाना और के सर्च हिस्ट्री से भी नाम मिटाना एक बड़ा कदम है। इससे शांति और जनता की भावनाओं का सम्मान कायम हुआ है। मुंबईकर हर कला को पसंद करते हैं, मगर किसी की निजी राजनीति नहीं।” हालांकि, बुकमायशो की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कंपनी ने सिर्फ इतना कहा कि इस मुद्दे पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।
नाम हटाने के लिए लिखा था पत्र
गौरतलब है कि कनाल पहले पत्र लिखकर बुकमाईशो से कुणाल कामरा के शो के टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी। कनाल ने अपने पत्र में लिखा, "यह किसी भी मंच की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उन कलाकारों, शो या कार्यक्रमों से दूर रहे जिनमें कुछ संदिग्ध पाया जाता है या जो देश के कानून के खिलाफ है। जब तक कि वह कानून द्वारा साफ न हो जाए कि उनके शो के कंटेंट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है तब तक उन्हें ऐसे कलाकारों को दूर रखना चाहिए।''
कनाल ने लिखा, "कुणाल कामरा को शो के लिए एक मंच देकर बुकमायशो अनजाने में एक ऐसे कलाकार को विश्वसनीयता और पहुंच उपलब्ध कराता है, जिनके कार्य सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पहुंचाते हैं। मैं आग्रह करता हूं कि आगे से कुणाल कामरा के शो को प्रकाशित या प्रचारित करने से बचें।"
मुंबई पुलिस भेज चुकी है तीन बार समन
बता दें कि हाल ही में कुणाल कामरा ने मुंबई में एक परफॉर्मेंस के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर 'गद्दार' कहा था। इसके बाद मामला गरमा गया और कामरा के शो वाले स्टूडियो में शिवसैनिकों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में राहुल कनाल समेत कई शिवसैनिकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। वहीं मुंबई पुलिस ने भी कामरा को तीन बार समन भेजा है, लेकिन खबर है कि वह पुडुचेरी में हैं और अब तक पेश नहीं हुए हैं।