Kunal Kamra reaction on Mumbai police home visit controversial joke on Eknath Shinde case ये तो वक्त और धन की बर्बादी है, घर पहुंची मुंबई पुलिस तो कुणाल कामरा ने कसा तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kunal Kamra reaction on Mumbai police home visit controversial joke on Eknath Shinde case

ये तो वक्त और धन की बर्बादी है, घर पहुंची मुंबई पुलिस तो कुणाल कामरा ने कसा तंज

  • यह विवाद खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा के हालिया शो से उपजा है, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था। कामरा के शो के बाद शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
ये तो वक्त और धन की बर्बादी है, घर पहुंची मुंबई पुलिस तो कुणाल कामरा ने कसा तंज

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए चुटकुलों के सिलसिले में मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के घर पहुंची। पूछताछ के लिए पेश न होने के बाद कॉमेडियन के खिलाफ अधिकारियों ने यह कदम उठाया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कामरा ने कहा कि जिस जगह पर वे 10 साल से नहीं रहे हैं, वहां जाना समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'ऐसे पते पर जाना जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है।'

एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को आज खार पुलिस के समक्ष पेश होना था। यह दूसरी बार है, जब उन्हें तलब किया गया था। अधिकारी के मुताबिक, 'खार पुलिस की एक टीम माहिम में कामरा के घर गई, जहां उनका परिवार रहता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह मामले के सिलसिले में पेश होंगे या नहीं। वह पेश नहीं हुए, इसलिए आगे की कार्रवाई पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।' उन्होंने बताया कि कामरा को पेशी के लिए पहला नोटिस पिछले हफ्ते जारी किया गया था। पुलिस ने 7 दिन का समय देने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया था।

ये भी पढ़ें:मुंबई आते ही शिवसेना स्टाइल में स्वागत होगा, कुणाल कामरा पर क्या बोले राहुल कनाल
ये भी पढ़ें:कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत के बाद दर्ज हुए तीन और मामले

आखिर क्या है कुणाल कामरा से जुड़ा विवाद

यह विवाद खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा के हालिया शो से उपजा है, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था। कामरा के शो के बाद शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने रविवार रात उस क्लब व होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां शो का आयोजन किया गया था। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस कामरा को 2 बार इस मामले में तलब कर चुकी है।

अग्रिम जमानत पर हैं कुणाल कामरा

मद्रास हाई कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को शुक्रवार को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी। अदालत ने कामरा को इस शर्त पर राहत दी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए बांड भरना होगा। जस्टिस सुंदर मोहन ने खार पुलिस को भी नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल के लिए तय कर दी। कामरा ने दलील दी थी कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले आए थे और तब से वह सामान्य रूप से इसी राज्य के निवासी हैं। उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने का डर है।