Manipur 2 men found dead day after Jiribam encounter 6 missing मणिपुर के जिरिबाम में हिंसा के बाद 2 शव बरामद, छह अब भी लापता, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Manipur 2 men found dead day after Jiribam encounter 6 missing

मणिपुर के जिरिबाम में हिंसा के बाद 2 शव बरामद, छह अब भी लापता

सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ फौजी वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों द्वारा जिरिबाम जिले में एक पुलिस थाने तथा निकटवर्ती CRPF शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के बाद हुई।

Pramod Praveen भाषा, इंफालTue, 12 Nov 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर के जिरिबाम में हिंसा के बाद 2 शव बरामद, छह अब भी लापता

मणिपुर के जिरिबाम जिले में मंगलवार को सुबह दो बुजुर्गों के शव बरामद किए गए, जबकि छह अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कल की गोलीबारी के बाद से तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हैं। जिरिबाम जिले में एक दिन पहले संदिग्ध उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 11 उग्रवादी मारे गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए शुरू किए गए अभियान के दौरान लैशराम बालेन और माईबाम केशो के शव जकुराधोर करोंग क्षेत्र में मलबे में पाए गए। इस स्थान पर सोमवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘जुकुराधोर करोंग क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा कुछ दुकानों में आग लगाए जाने के बाद दो बुजुर्गों की मौत हो गई है।’’ पुलिस ने बताया कि छह लोगों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद उनकी खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिरिबाम जिला प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू की है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध उग्रवादियों के मारे जाने के विरोध में कुकी-जो बहुल पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह पांच बजे से ही ‘बंद’ आयोजित किया गया है। कुकी-जो काउंसिल ने गोलीबारी में मारे गए लोगों के प्रति सामूहिक दुख और एकजुटता व्यक्त करने के मकसद से मंगलवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में पूर्ण ‘बंद’ का आह्वान किया है।

सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ फौजी वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों द्वारा जिरिबाम जिले में एक पुलिस थाने तथा निकटवर्ती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के बाद हुई।

ये भी पढ़ें:मणिपुर में कुकी उग्रवादियों और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर, 11 उपद्रवी ढेर
ये भी पढ़ें:मणिपुर में फिर हैवानियत, महिला के साथ रेप के बाद जला डाला; असम भेजा गया शव
ये भी पढ़ें:मणिपुर, असम के बाद राष्ट्रीय कराने वाला तीसरा पहाड़ी
ये भी पढ़ें:भारत की अखंडता को छू नहीं सकता, भड़के बीरेन सिंह; मिजोरम CM के US भाषण पर बवाल

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बोरोबेक्रा में भारी गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए। उनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जिरिबाम में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही तथा पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील स्थानों पर गश्त की।

राज्य पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इम्फाल घाटी में कई स्थानों से ताजा हिंसा की खबरें आईं, जहां दोनों पक्षों के सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी हुई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों ने आज सुबह इंफाल पश्चिम जिले के दो गांवों में कई मोर्टार गोले बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान जारी है और असम राइफल्स, सीआरपीएफ की अतिरिक्त टीम को अशांत क्षेत्रों में तैनात किया गया है।