Navneet Rana says Remove Aurangzeb grave from Maharashtra abu azmi statement 'औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंको, तुम्हारे बाप ने...', अबू आजमी के बयान पर खूब भड़कीं नवनीत राणा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Navneet Rana says Remove Aurangzeb grave from Maharashtra abu azmi statement

'औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंको, तुम्हारे बाप ने...', अबू आजमी के बयान पर खूब भड़कीं नवनीत राणा

  • नवनीत राणा ने कहा कि हमने तो इतिहास पढ़ा है। मगर, तुम जैसे लोगों ने नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा, ‘तुम्हें एक बार थिएटर जाकर छावा पिक्चर देखनी चाहिए। तब पता चलेगा कि तुम्हारे पाप ने हमारे भगवान संभाजी महाराज के साथ क्या किया था।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
'औरंगजेब की कब्र उखाड़ फेंको, तुम्हारे बाप ने...', अबू आजमी के बयान पर खूब भड़कीं नवनीत राणा

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है। अब इसे लेकर भाजपा नेता नवनीत राणा ने जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करके कहा, 'कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा रहते हुए बहुत अच्छा प्रशासन चलाया। उन्होंने बहुत अच्छी सेवा की। मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि आप जिस महाराष्ट्र में विधायक बने हैं, उस महाराष्ट्र के राजा छत्रपति शिवाजी और संभाजी महाराज थे। तुम्हारे तथाकथित पाप औरंगजेब ने हमारे संभाजी महाराज पर बहुत अत्याचार किया।'

ये भी पढ़ें:कभी शिवाजी, संभाजी... औरंगजेब वाले बयान पर हंगामा बरपा तो अबू आजमी ने मांगी माफी
ये भी पढ़ें:औरंगजेब की तारीफ पर बरपा हंगामा; अबू आजमी पर भड़के नेता, सस्पेंड करने की डिमांड

नवनीत राणा ने कहा कि हमने तो इतिहास पढ़ा है। मगर, तुम जैसे लोगों ने नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा, 'तुम्हें एक बार थिएटर जाकर छावा पिक्चर देखनी चाहिए। तब पता चलेगा कि तुम्हारे पाप ने हमारे भगवान संभाजी महाराज के साथ क्या किया था। मैं महाराष्ट्र सरकार से विनती करना चाहती हूं कि जिस तरह से औरंगाबाद का नाम बदलकर हमारे भवगान संभाजी महाराज पर रखा है, उसी तरह औरंगाबाद में औरंगजेब की जो कब्र है उसे उखाड़कर फेंक दीजिए। जिसको वो इतनी प्यारी हो, वह उसे अपने घर ले जाकर सजा ले।'

आखिर अबू आजमी ने क्या कहा था

अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान भारत की सरहद अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमार) तक पहुंच गई थी। मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने दावा किया, ‘हमारा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 24 प्रतिशत (विश्व जीडीपी का) था और भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था।’ औरंगजेब और मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई के बारे में पूछे जाने पर आजमी ने इसे राजनीतिक लड़ाई करार दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान नहीं था, बल्कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री की ओर से राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब से किए जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने बयान को वापस लेने की बात भी कही।

बयान को लेकर दर्ज हुई FIR

ठाणे में पुलिस ने सोमवार को लोकसभा सदस्य नरेश म्हस्के की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास के आरोप में आजमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। ठाणे पुलिस ने बाद में FIR को मुंबई स्थानांतरित कर दिया, जहां मंगलवार को मरीन ड्राइव थाने में आजमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया। मुंबई पुलिस ने आजमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (धर्म या धार्मिक आस्था का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया कृत्य), धारा 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर बयान देना) और धारा 356 (1) एवं 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया है।